बहराइच : जरवल रोड स्थित घाघरा नदी का जलस्तर पहुंचा 27 सेंटीमीटर से ऊपर

अमृत विचार, बहराइच । जरवल रोड में स्थित घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। निचले क्षेत्र में पानी एकाएक घुस गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जिले में रविवार रात को जमकर बारिश हुई।
वहीं नेपाल के पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश जिले की नदियों के लिए आफत बन गई है। पहाड़ों पर हो रही बारिश का पानी जिले के नदियों में आ रहा है। सोमवार को मोतीपुर तहसील क्षेत्र के तीन बैराज से तीन लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसके चलते नदियां उफान पर आ गईं। वहीं जरवल रोड में स्थित घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।
अधिक पानी होने से निचले इलाकों में जलभराव शुरू हो गया है। ग्रामीण बाढ़ को लेकर सशंकित होने लगे हैं। सोमवार शाम को घाघरा नदी का वर्तमान जलस्तर 106.346 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया। जबकि नदी के खतरे के निशान का जलस्तर 106.07 सेंटीमीटर है। एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि निरंतर जल स्तर पर नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : 28 साल बाद बनी सड़क की पुलिया बही, रास्ता बंद