हर-हर-बम-बम के जयकारे से गूंज उठा लोधेश्वर महादेव धाम, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतार

रामनगर/बाराबंकी/अमृत विचार। पुरुषोत्तम मास के तीसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेव धाम में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा महादेवा क्षेत्र हर हर बम बम जयकारों से गूंज उठा, लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। मेला परिसर से लेकर महादेवा मंदिर आने वाले सभी मार्गों पर दंडवत परिक्रमा करने वाले शिवभक्तों की भीड़ दिखायी पड़ रही थी।
उरई कानपुर झांसी जालौन गोंडा बहराइच हरदोई आदि जनपदों से लोधेश्वर महादेवा धाम पहुंचे लाखों महिला पुरुष शिव भक्तों की लंबी कतारें रविवार की रात से ही बैरिकेडिंग के बीच लगकर गर्भ ग्रह खुलने का इंतजार करते नजर आए श्रद्धालु हाथों में गंगाजल बेलपत्र पुष्प धतूरा आदि पूजन सामग्री लेकर पूरे जोश में हर हर बम बम के जयकारे लगाते रहे। रविवार की शाम बरसात शुरू हो गई लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा ना सकी।
अर्धरात्रि से मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का रेला मंदिर के अंदर पहुंचने लगा और जलाभिषेक करने का क्रम शुरू हो गया जो सोमवार की देर शाम तक चलता रहा श्रद्धालुओं की भीड़ पर काबू पाने के लिए गर्भ गृह के भीतर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे उपनिरीक्षक सुधाकर यादव, भारत सिंह कांस्टेबल गुलशन कुमार अभिमन्यु पंकज कुमार संदीप कुमार आरक्षी स्वाती सिंह ज्योति पांडेय सहित तैनात पुलिसकर्मियों के पसीने छूट रहे थे।
मेला की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने रखने के लिए जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय चौकी इंचार्ज मेला प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला दल बल के साथ पूरे मेला क्षेत्र में घूमकर रात्रि भर जायजा लेते रहे।
चोर उच्चक्को पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा मेले में लगाए गए हैं। मंदिर गर्भ गृह की सफाई व्यवस्था की देखरेख में ग्राम प्रधान अजय तिवारी व मेला कमेटी लगी रही। मेला में लगी दुकानों पर महिलाएं टिकुली सिंदूर बिंदी आदि की खरीदारी करती नजर आई। रविवार की शाम से ही बारिश शुरू हो गयी इसके बावजूद मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली।
यह भी पढ़ें:-सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार, सत्र से पहले बोले मुख्यमंत्री योगी