रायबरेली: माइनर पर पुल निर्माण में मनमानी से खड़ी हो रही परेशानी, गड्डा खोदकर छोड़ देने से हादसे का रहता खतरा

रायबरेली: माइनर पर पुल निर्माण में मनमानी से खड़ी हो रही परेशानी, गड्डा खोदकर छोड़ देने से हादसे का रहता खतरा

रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग से निकलने वाली ककोरन संपर्क मार्ग पर कुसमी गांव के पास कुसमी माइनर पर सड़क निर्माण के ठेकेदारों की मनमानी के चलते पुल को तोड़ दिया गया और पुल निर्माण को लेकर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया 6 माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों से लेकर राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है।

ककोरन संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है। जिसकी लंबाई लगभग 8 किलोमीटर 200 मीटर है। लगभग 5 करोड 51 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के मनमानी के चलते कुसमी माइनर पर बने पुल को तोड़ दिया गया है। जिस के चौड़ीकरण को लेकर वहां पर बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया 6 माह बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं किया गया। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों व राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है।

उस मार्ग से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया है। जिसको लेकर वीरेंद्र त्रिवेदी अमित अजय सचिन मोहित अंजनी गौरव मनोज सहित आदि लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहां है। कि गड्ढा लगभग 6 माह पहले खोद दिया गया है। और निर्माण नहीं किया गया ठेकेदारों से कई बार शिकायत की गई लेकिन उसने अनसुनी कर दी विभागीय अधिकारी भी मामले से अंजान बने हैं। जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ा रहा है।

इस मार्ग से लगभग प्रतिदिन हजारों लोग निकलते थे। लेकिन बड़े वाहनों का निकलना बंद हो गया है। जब इस बाबत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियंता नूर आलम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश के वजह से खोदे गए गड्ढे में पानी भर गया है। इस वजह से पुल का निर्माण नहीं हो पाया बारिश के बाद पुल का निर्माण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रक, दो घायल

ताजा समाचार

Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar
Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी
अमरोहा : युवक की बीच सड़क पर गुंडागर्दी बाजार में बेल्टों से जमकर पीटा
Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार