BWF World Ranking : बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में HS Prannoy नौवें और Lakshya Sen 11वें स्थान पर पहुंचे 

BWF World Ranking : बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में HS Prannoy नौवें और Lakshya Sen 11वें स्थान पर पहुंचे 

नई दिल्ली। भारत के स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की नवीनतम विश्व रैंकिंग में मंगलवार को क्रमश: नौवें और 11वें स्थान पर पहुंच गए। प्रणय जहां एक स्थान आगे बढ़े हैं वहीं सेन की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ है।

प्रणय पिछले सप्ताह टोक्यो में जापान ओपन के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन जबकि सेन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गए थे। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी एक पायदान आगे 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ चार पायदान चढ़कर 50वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। 

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु पहले की तरह 17वें स्थान पर बनी हुई हैं जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी दूसरे स्थान पर है। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गई है। 

ये भी पढ़ें : Diego Godin Retirement : उरुग्वे की तरफ से चार विश्व कप खेलने वाले डिएगो गोडिन ने लिया संन्यास