बरेली कॉलेज में आज से परास्नातक में प्रवेश के लिए होंगे पंजीकरण, जानिए डिटेल्स
विश्वविद्यालय ने 18 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मंगलवार से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। कॉलेज में एमए, एमएससी और एमकॉम की 1912 सीटे हैं। हालांकि, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रवेश पंजीकरण के लिए 18 जुलाई से ही पोर्टल खोल रखा है और 10 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की है।
विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को भी पंजीकरण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं लेकिन अभी तक अधिकांश महाविद्यालयों में पंजीकरण शुरू नहीं हुए हैं। इसकी वजह है कि अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जारी नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले ही परीक्षा समाप्त हुई है। ऐसे में प्रवेश में देरी होगी।
बरेली कॉलेज में स्नातक की बीए, बीएससी और बीकॉम की 4480 सीटों पर प्रवेश पंजीकरण हो रहे हैं। कॉलेज ने अंतिम तिथि 2 अगस्त निर्धारित की है। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 7918 प्रवेश पंजीकरण हो चुके हैं।
जिसमें बीएससी गणित में 842, जीव विज्ञान में 1746, बीकॉम में 1088 और बीए में 4242 पंजीकरण हुए हैं। बीए और बीएससी जीव विज्ञान में सीटों से दोगुना से अधिक पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के वह छात्र जिनका प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2020 से पहले का बना हुआ है। वह नए आवेदन की स्लिप लेकर एक या दो अगस्त को सेमिनार रूम में संपर्क करें।
स्नातक में प्रवेश पंजीकरण की तिथि समाप्त
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। स्नातक में प्रवेश के लिए 17 जून से पंजीकरण हो रहे हैं। दो बार तिथि भी बढ़ाई जा चुकी है। अब तक करीब डेढ़ लाख पंजीकरण हुए हैं। अब महाविद्यालयों को 18 अगस्त तक मेरिट जारी कर प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रेनों में चोरियां नहीं रोक पा रही जीआरपी, पिछले दो महीने में 26 मामले दर्ज