Bareilly: मंडल में आयुषमान के 2.81 लाख मामलों में साल भर से भुगतान लंबित

बरेली, अमृत विचार। आरटीआई के तहत दी गई जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत बरेली मंडल में 2,81,615 केसों का भुगतान करीब साल भर से फंसा हुआ है। इनमें से 1,42,295 केस अकेले बरेली जिले के हैं। आईएमए बरेली इनके करीब दो सौ करोड़ का भुगतान सरकार पर बकाया बताया जा रहा है।
मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर से अंकित कुमार नाम के शख्स ने आरटीआई के जरिए सूचना मांगी थी कि आयुष्मान भारत योजना से जुड़े प्रदेश भर के अस्पतालों का कितना भुगतान लंबित है। मंत्रालय की ओर से 28 फरवरी को इसका जवाब दिया है। इसके अनुसार बरेली जिले में 1,42,295, पीलीभीत के 55,608, शाहजहांपुर के 49,305 और बदायूं के 34,407 केसों का भुगतान करीब साल भर से लंबित है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना का लंबित भुगतान कब किया जाएगा, इस संबंध में शासन से अभी कोई आदेश नहीं मिला है।
उधर, आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह का कहना है कि आरटीआई के जरिए करीब बरेली में करीब डेढ़ लाख केसों का भुगतान लंबित है। अनुमानित तौर पर दो करोड़ से ज्यादा का बकाया हो चुका है। भुगतान न होने से डॉक्टरों में काफी गुस्सा है। उन्हें आर्थिक दिक्कतों से भी जूझना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट...दूसरे चरण में निर्माण पर नहीं, वार्डों को जीरो वेस्ट बनाने पर रहेगा जोर