गौतम बुद्ध नगर: मानसिक रूप से निशक्त युवती के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर: मानसिक रूप से निशक्त युवती के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ एक व्यक्ति द्वारा बलात्कार किए जाने का मामले सामने आया है । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि एक महिला ने बीती रात थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है।

महिला ने बताया कि वह घर के बाहर टहल रही थी। इसी बीच सोनू नामक व्यक्ति उसकी बेटी को पास में बने मकान में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, जनता दर्शन में सीएम योगी ने 400 लोगों की सुनी फरियाद