बहराइच : बिना लाइसेंस के संचालित मिली खाद की दुकान, सीजर के साथ केस दर्ज
अमृत विचार, बहराइच । जिले के सभी तहसीलों में संचालित खाद की दुकानों पर शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। चफरिया गांव में बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने वाले संचालक के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया गया है। दुकान को सीज कर दिया गया है। अनियमितता मिलने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित करते हुए तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।
जिले में धान की नर्सरी की बुवाई अभी चल रही है। कुछ क्षेत्रों में किसानों को खाद अधिक दर पर मिलने की शिकायत मिल रही थी। जायसवाल जिला अधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पूरे जिले में छापेमारी के निर्देश दिए। शनिवार को मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के चफरिया बाजार में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने छापेमारी की। यहां जांच के दौरान हिमांशु पोरवाल पुत्र किशोरीलाल पोरवाल बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री करते पाए गए। जिस पर दुकान को सील करते हुए संचालक के विरुद्ध थाने में जिला कृषि अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
उप कृषि निदेशक डीपी शाही इन सदर तहसील, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा महसी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर नानपारा, कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा ने कैसरगंज और अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने पयागपुर में संचालित खाद की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 64 दुकानों पर छापेमारी कर जांच की गई है। इन दुकानों से 26 नमूने जांच को भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि अनियमितता मिलने पर अनूप खाद भंडार में ही पुरवा ज्योति खाद भंडार और जायसवाल खाद भंडार चफरिया का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शेर सिंह खाद भंडार बड़खड़िया, मौर्य खाद भंडार चफरिया और एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर बिछिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि जवाब सही न मिलने पर अन्य कार्यवाई की जायेगी।
दुकान बंद कर फरार हो जाता था संचालक
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि चफरिया ग्राम पंचायत में हिमांशु पोरवाल काफी समय से बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री कर रहा था। उन्होंने बताया कि टीम जब भी छापेमारी के लिए जाती थी, तो वह दुकान बंद कर फरार हो जाता था, लेकिन शनिवार को उसे पकड़ लिया गया। जिस पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : अब जन्मभूमि पथ से राम मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु, तैयारियां पूरी, आज होगा 566 मीटर लंबे पथ का लोकार्पण