रुद्रपुर: भतीजे ने चाची की संपत्ति बेचकर किया बेदखल
18.50 लाख रुपये हड़पे, मारपीट कर घर से निकाला

कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। भतीजे ने अपनी चाची को लाखों रुपये का चूना लगाते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शांतिपुरी नंबर-चार थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी गंगा देवी ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसकी कोई संतान नहीं है। जिस कारण वह अपने जेठ किशन कोरंगा और उसके बेटे प्रमोद कोरंगा को ही अपना परिवार समझती थी।
आरोप है कि पति की मौत के बाद दोनों आरोपियों ने साजिशन उसके पति की संपत्ति को 18.50 लाख रुपये में बिकवा दी और चालाकी दिखाते हुए आश्वासन दिया कि वह उसे अपनी माता की तरह देखभाल करेंगे।
भरोसा दिलाया कि संपत्ति बेचने के बाद मिले रुपयों से उसके लिए एक मकान भी बनवा कर देंगे। भतीजा उसे गुमराह कर बार-बार बैंक ले जाता रहा और धीरे-धीरे कर उसकी सारी धनराशि हड़प ली। जब बैंक का सारा पैसा समाप्त हो गया तो दोनों पिता-पुत्र उसे घर से बाहर निकालने लगे।
आरोप है दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से बेदखल कर दिया। पीड़िता का कहना था कि उसके पास जीविका चलाने के लिए बैंक में रखी रकम ही थी। जिसकी शिकायत पंतनगर थाने में की गई। मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जेठ व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।