नानकमत्ता: नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 18 लाख, वापस मांगने पर मिली जेल भिजवाने की धमकी

नानकमत्ता, अमृत विचार। नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों ने एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये हड़प दिए। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार जीवंती देवी पत्नी पूरन सिंह मुन्ना ग्राम पोस्ट कालिका धारचूला निवासी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोप लगाया कि जीवन चंद व उमेश चंद पुत्र नर बहादुर चंद निवासी ग्राम बिसौटा थाना खटीमा ने उसके पति पूरन सिंह मुन्ना से संपर्क किया और नौकरी लगाने की बात कही।
झांसे में आकर उसके पति पूरन सिंह से 2020 से अलग-अलग तीन पर कुल 18 लाख 24 हजार रुपये दिए। बताया कि लोकडाउन होने के कारण वह टालमटोल करते रहे। बाद में जब उनसे नौकरी दिलाने या रुपये वापस मांगने की बात की तो वह जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। जीवंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।