किच्छा: अवैध संबंधों के शक में की थी केदल देवी की हत्या 

पत्नी से मारपीट के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल 

किच्छा: अवैध संबंधों के शक में की थी केदल देवी की हत्या 

बेटे द्वारा गड्ढे में शव दफनाते हुए देखने पर हुआ वारदात का खुलासा 

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने दो माह से लापता महिला के शव के कंकाल को प्रतापपुर क्षेत्र से गड्ढा खोदकर बरामद कर लिया है। पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर उसके शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया था।

आरोपी ने ससुराल व रिश्तेदारों को पत्नी के भाग जाने की बात की थी और अपनी नाबालिग साली से दुराचार के बाद विवाह ही कर लिया। आरोपी के पुत्र द्वारा रिश्तेदार को मां की हत्या के संबंध में जानकारी देने के बाद पुलिस तक पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी संतोष को हिरासत में लिया।

कोतवाली परिसर में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विगत 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर निवासी संतोष कुमार ने अपनी पत्नी केदल देवी को गायब कर दिया है। आरोपी के पुत्र उदय ने जिस रिश्तेदार के वह रह रहे हैं।

घटना के बारे में बताया। एसएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर एसपी सिटी मनोज कुमार के दिशा निर्देशन में सीओ ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार को आनंदपुर मोड़ के निकट से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संतोष कुमार अपनी पत्नी पर भाई के साथ अवैध संबंध बनाने का शक करता था। 2019 में केदल देवी ने पति संतोष कुमार पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,  जिससे उसको 3 माह तक जेल हुई थी। करीब 2 माह पूर्व झगड़ा होने पर संतोष ने केदल देवी की हत्या कर दी और देर रात शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर प्रतापपुर कट सिडकुल रोड किनारे नाले के अंदर गड्ढा खोदकर दफना दिया।

इस दौरान मृतका के बेटे उदय ने उसे देख लिया था। घर लौटने के बाद संतोष ने झगड़े वाली बात किसी को बताने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल, उप निरीक्षक राजेंद्र पंत, उप निरीक्षक विजय कुमार, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक नीलम मेहरा, कांस्टेबल देवराज सिंह, ब्रजमोहन सिंह, त्रिलोक पांडे, बसंत जोशी,  रेखा आर्य शामिल रहे। 



दो जेसीबी से कराई गड्ढे की खुदवाई 

एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी संतोष से पूछताछ के बाद तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, सीओ ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार  के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर ग्राम प्रतापपुर सिडकुल रोड पर पहुंची। नाले में पानी भरा होने के चलते पुलिस ने दोनों तरफ से नाले को ब्लॉक कर पानी निकालने के बाद दो जेसीबी के माध्यम से गड्ढे को खुदवाया। इसके बाद सड़ी गली अवस्था में शव बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मौके पर एसपी सिटी मनोज कुमार, सीओ  ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, एसएसआई विनोद फर्त्याल मौजूद रहे। 
 

पहली पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई थी मौत 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यूपी के देवरिया निवासी संतोष की पहली पत्नी रंभा देवी ने विवाह के बाद 3 बच्चों को जन्म दिया तथा 10 वर्ष पूर्व रंभा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। एसएसपी ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और इस बात की भी आशंका है कि आरोपी संतोष ने रंभा देवी की जलाकर हत्या कर दी थी। मामले की जांच कर न्यायालय के निर्देश पर रंभा देवी की हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा।
 

एक ही परिवार की तीन बहनों से की शादी 

संतोष आपराधिक प्रवृत्ति है। पहली पत्नी रंभा देवी की मौत के बाद संतोष ने यूपी के देवरिया निवासी गरीब परिवार की केदल देवी से शादी कर ली, जिससे उसके 3 बच्चे हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार केदल द्वारा जन्म दिए गए नवजात बेटे को भी संतोष ने निकटवर्ती ग्राम लालपुर निवासी एक नर्स के माध्यम से 10 हजार रुपये में बेच दिया। इसके बाद जन्मी नवजात बेटी की भी हत्या कर दी। तीसरी बार गर्भवती होने के दौरान संतोष ने देखरेख के लिए अपनी  साली घर बुला लिया। इस दौरान सनकी संतोष ने साली से शादी कर ली। शादी की जानकारी मिलने के बाद संतोष के सास ससुर किच्छा पहुंचे और केवल देवी को अपने साथ घर वापस ले गए। गरीब परिवार के होने के चलते ससुराल पक्ष ने संतोष के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। जिसके चलते संतोष के हौसले लगातार बुलंद होते चले गए। इसके बाद तीसरी नाबालिग साली के साथ जबरन बलात्कार किया और डरा धमका कर उसके साथ चौथी शादी कर ली। पुलिस के अनुसार उसने नाबालिग पत्नी के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसके हाथों की उंगलियों के नाखून उखाड़ दिए व उसके गुप्तांगों पर गंभीर चोट पहुंचाई। 


एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये देने की घोषणा की 

एसएसपी मंजूनाथ में बताया कि किच्छा पुलिस द्वारा केदल देवी की गुमशुदगी के मामले की गहनता से जांच की गई और पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। उन्होंने बताया कि किच्छा पुलिस की टीम ने संवेदनशीलता के साथ सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी त्रिलोक पांडे का नाम मेडल  एवं मैन ऑफ द मंथ के लिए नामित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: रेलवे बाजार में घर से बर्तन चुराने वाला चोर दबोचा