प्रयागराज : छात्र नेता से मिलने जेल पहुंचे सपा नेता गिरफ्तार, किया प्रदर्शन और हंगामा 

प्रयागराज : छात्र नेता से मिलने जेल पहुंचे सपा नेता गिरफ्तार, किया प्रदर्शन और हंगामा 

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी सेंट्रल जेल के बाहर बड़ा बवाल हुआ है। गुरूवार को जेल में निरुद्ध इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजय यादव सम्राट से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने गेट पर धरना दिया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है। 

दरअसल सपा प्रतिनिधिमंडल को जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए छात्र नेता अजय यादव सम्राट से मिलने नहीं दिया। इससे नाराज नेताओं ने जेल गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान नेताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल प्रतापगढ़ के रानीगंज सीट से सपा विधायक डॉक्टर आर के वर्मा के नेतृत्व में अजय यादव सम्राट से मुलाकात करने नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा था। सपा विधायक डॉक्टर आर के वर्मा ने प्रदेश की योगी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अजय यादव सम्राट पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उसे जेल भेजा गया है। जेल प्रशासन मुलाकात करने नहीं दे रहा है। 

4 (72)

सपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आर के वर्मा, हंड़िया विधायक हाकिम लाल बिंद, एमएलसी डॉक्टर मान सिंह यादव, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत सिंह टुन्नू, सपा प्रवक्ता मनोज काका, सपा युवजनसभा के निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव और छात्र नेता आदिल हमजा शामिल हैं।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और छात्र नेता अजय यादव सम्राट पिछले 1090 दिनों से छात्रसंघ बहाली और चार सौ फीसदी फीस वृद्धि वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। लेकिन बीते दिनों यूनिवर्सिटी कैंपस में मीडिया स्टडीज के एक छात्र आशुतोष कुमार दुबे की हुई मौत के बाद छात्रों के उग्र प्रदर्शन और शिक्षिकाओं के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अजय यादव सम्राट समेत कई छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले में अजय यादव सम्राट को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अजय यादव सम्राट समाजवादी छात्र सभा से जुड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें -24 साल पहले शहीद हुए बेटे को आज भी खाना खिलाये बिना नहीं सोती है मां, आंख नम कर देगी ये कहानी

ताजा समाचार