बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। थाना कैंट के नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में मंगलवार देर रात एक युवक की 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। बुद्धवार सुबह सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना नगर पंचायत ठिरिया निजावत के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले नासिर अली के 22 वर्षीय बेटे काशिफ की वार्ड नंबर 8 में 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। आज सुबह जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त काशिफ के रूप में की। काशिफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। काशिफ मजदूरी करता था।

ये भी पढे़ं- बरेली: बिना जमीन चल दिए सपनों का महल बनाने... अब हकीकत पड़ रही भारी