Sant Kabir Nagar News: रास्ता जाम करने के आरोप में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

Sant Kabir Nagar News: रास्ता जाम करने के आरोप में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

संत कबीर नगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने के बाद सड़क जाम करने के मामले में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाने में शनिवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) के नौ कार्यकर्ताओं और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

खलीलाबाद के थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को कई सपा कार्यकर्ता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने कलेक्ट्रेट कार्यालय आए थे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद कई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क को जाम कर दिया। 

सिंह ने बताया कि बरदहिया बाजार पुलिस चौकी प्रभारी ललित कांत की अर्जी पर राहुल उर्फ ​​बादल यादव, राजा यादव, शैलेंद्र यादव, अजीम, मणिशंक यादव, कन्हैया यादव, विजय यादव, यूसुफ कमाल और राम दरश यादव के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और गलत तरीके से रोकने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। 

इन विरोध प्रदर्शनों में कई सांसदों ने हिस्सा लिया और जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपकर शाह से माफी मांगने और उनके इस्तीफे की मांग की। राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान आंबेडकर का जिक्र करते हुए की गई टिप्पणी को लेकर शाह मंगलवार से ही कई विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। 

शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’ अगले दिन भाजपा नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर तथ्यों के साथ तोड़-मरोड़ करने और शाह की टिप्पणियों को विकृत करके पेश करने का आरोप लगाया।  

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची

ताजा समाचार

गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल
Bareilly: सपा नेता गिरफ्तार, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी, भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
संसद धक्का मुक्की कांड: भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को अस्पताल से मिली छुट्टी
Unnao Accident: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, साथी घायल...हादसे की खबर पाकर परिजन बेहाल