पीलीभीत: देवहा नदी में डूबा किशोर, दोस्त बचाने में रहा नाकाम...जानिए मामला 

पीलीभीत: देवहा नदी में डूबा किशोर, दोस्त बचाने में रहा नाकाम...जानिए मामला 

पीलीभीत, अमृत विचार। दोस्त के साथ गए किशोर ने अचानक देवहा नदी में छलांग लगा दी। साथी के शोर मचाने पर काफी लोग जमा हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से तलाश कराई जाती रही लेकिन देर शाम तक किशोर का कुछ पता नहीं लग सका। इसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों से भी संपर्क कर जानकारी हासिल की।इस दौरान मौके पर भीड़ लगी रही।

बता दें कि शहर के मोहल्ला सरफराज खां निवासी दीन दयाल का 17 वर्षीय पुत्र गौरव मंगलवार को अपने दोस्त मोहल्ला बाग गुलशेर खां निवासी शिव शंकर के साथ शाम करीब पांच बजे ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास देवहा नदी के पुल पर गया था। बताते हैं कि पहले दोनों नदी किनारे बैठकर खानपान करते रहे।

इसी दौरान अचानक गौरव ने देवहा नदी में छलांग लगा दी। यह देख उसका साथी शिव शंकर सकते में आ गया। उसने भी नदी में कूदकर दोस्त को बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। पानी अधिक और बहाव तेज होने की वजह से गौरव को पकड़ नहीं सका। शोर मचाकर उसने लोगों को जमा किया।

साथ ही गौरव के परिवार वालों को भी जानकारी दी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए।  कोतवाली और सुनगढ़ी दो थानों से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू कराई। मगर देर शाम पर उसका पता नहीं चल सका।

घटना को लेकर पुलिस साथी से गहनता से पूछताछ में जुटी रही। उधर, परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया कि किशोर के नदी में डूबने की सूचना मिली थी। इस पर गोताखोर लगाकर तलाश कराई जा रही है। मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बैंक से लिया ऋण और दो ग्रामीणों ने कर दी जालसाजी, अब हो गई FIR