कानपुर : ट्रक चालक की मौत पर हंगामा, जीएसटी अफसरों पर मुकदमा

अमृत विचार, कानपुर । जीएसटी अफसरों की संवेदनहीनता से ट्रक चालक की मौत ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार वाले ताबूत में शव लेकर जीएसटी दफ्तर पहुंच गए और जीएसटी अफसरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की आवाज उठाई। इस दौरान परिवार वालों को व्यापारियों का भी साथ मिला। पुलिस ने दो जीएसटी अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के असलमगंज लुधियाना के रहने वाले बलवीर सिंह उर्फ बिल्लू (49) पंजाब के ही ललित कुमार का ट्रक चलाते थे। बीते गुरुवार को वह कानपुर आए थे। शुक्रवार को वह कोयला नगर से स्क्रैप लादकर पंजाब लौट रहे थे। इसी दौरान गीता नगर क्रॉसिंग पार करते समय जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर की टीम ने ट्रक को रोकने के बाद विकास नगर स्थित जीएसटी ऑफिस में खड़ा करा दिया था। बिल्लू ने इस मामले की ट्रक मालिक ललित कुमार को जानकारी दी और ट्रक छुड़वाने की पैरवी में लग गया।
उधर, शनिवार सुबह बिल्लू के 14 वर्षीय बेटे महेश की खाली प्लॉट में खंभे के करंट से चिपककर मौत हो गई। इसकी जानकारी बड़े बेटे गोविंद कुमार ने दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही बिल्लू जीएसटी अधिकारियों से लेकर चपरासियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा। बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन अफसरों का दिल नहीं पसीजा। बिल्लू फूट-फूटकर रोता रहा, मगर अफसर उसे ड्रामा मानते रहे। आखिर वह ट्रक में बैठ गया, जहां शाम छह बजे मरा मिला।
ट्रक चालक की मौत होने के बाद अफसरों के होश उड़ गए, लेकिन देर शाम तक इस गंभीर प्रकरण को दबाए रहे। जब मामला मीडिया तक पहुंच गया तो कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच- पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिवार वाले ताबूत में शव लेकर जीएसटी दफ्तर पहुंचे, जहां व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों का साथ मिलने से हंगामा हुआ। परिवार वाले जीएसटी अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
हत्या का आरोप, पुलिस को तहरीर
सोमवार शाम करीब चार बजे ट्रक चालक बलवीर सिंह उर्फ बिल्लू के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद बेटा गोविंद और उसके दोनों मामा शव को ताबूत में लेकर जीएसटी दफ्तर पहुंचे। वहां मौजूद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने जीएसटी अधिकारी अमित मोहन और पारस नाथ यादव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा और पूर्व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (यूथ) के अध्यक्ष श्याम शुक्ला समेत कई नेताओं ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। दफ्तर का घेराव कर घूम-घूम कर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग और आरोपी अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे।
संवेदनहीनता से उजड़ गया परिवार
सोमवार सुबह करीब 11 बजे ट्रक चालक बलबीर सिंह उर्फ बिल्लू का बड़ा बेटा गोविंद कुमार, उसे मामा सोनू और भरतराम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कल्याणपुर पुलिस ने पंचनामा भरा। गोविंद ने कहा कि जीएसटी अफसरों की वजह से उसके पिता की जान चली गई। उसने बताया कि करंट से मरा छोटा भाई महेश पिता का दुलारा था। अभी मां काजल को नहीं पता है कि पिता की भी मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही वे लोग कानपुर के लिए निकल पड़े। महेश की मौत के सदमे में उनकी जान चली गई। जीएसटी अफसरों की संवेदनहीनता से उसका पूरा परिवार उजड़ गया। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी।
विकास पांडेय, एसीपी कल्याणपुर
ये भी पढ़ें - उन्नाव : दिवंगत इंस्पेक्टर को दी गई अंतिम विदाई, गार्ड ने दी सलामी