Banking New Rule: ATM से पैसा निकालना होगा मंहगा, अप्रैल से होने वाले हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा इसका सीधा असर! जानिए

 Banking New Rule: ATM से पैसा निकालना होगा मंहगा, अप्रैल से होने वाले हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा इसका सीधा असर! जानिए

अमृत विचार। 1 अप्रैल 2025 से नए वित्तीय वर्ष के चलते कई बड़े बदलाव होने जा रहे है। इससे आपकी जेब पर असर देखने को मिलेगा। इस अप्रैल में वित्तीय वर्ष के चलते क्रेडिट कार्ड, UPI बैंकिंग, टैक्स जमा, बचत और GST से जुड़े नियमों में संशोधन होने जा रहे है। इन बदलाव के चलते व्यवसायों उपभोक्ताओं करदाताओ वरिष्ठ नागरिको को राहत देना और खपत को बढ़ाना है। जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। 

इस वित्तीय वर्ष में बार-बार एटीएम से पैसा निकलना महगा हो जायेगा। इस सम्बन्ध में एक अधिसूचना जारी कर RBI ने ATM इंटरचेंज शुल्क को मंजूरी दी। इसके मुताबिक 1 मई से उपभोक्ताओं को समय सीमा के बाद लेनदेन के लिए हर निकासी पर 2 रूपये अतिरिक्त देने होंगे। इससे हर नगद निकासी पर उपभोक्ताओं को 21 रूपये की जगह अब 23 रूपये देने होंगे। बता दें, एटीएम से उपभोक्ताओं को नगद निकासी की सीमा तय होती है। जो की मुफ्त होती है। उपभोक्ता एक महीने में अपने बैंक एटीएम से 5  बार और दूसरे बैंक से 3 बार ही बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के पैसे निकाल सकता है। इसके बाद उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 


बैंक FD ब्याज दरों में बदलाव 

1 अप्रैल से कई बैंक अपने बचत खाते और FD खाते के ब्याज दरों में बदलाव के घोषणा कर चुका है। जिसमे खाते में जमा राशि के आधार पर ब्याज दर निर्धारित की जाएगी। अगर आपके खाते में बड़ी राशि है तो बैंक आपको अधिक ब्याज देगा।   

बैंको में न्यूनतम राशि जरुरी 

1 अप्रैल से SBI, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा और कई बैंको के उपभोक्ताओं को शहर और ग्रामीण इलाको के बैंको में एक न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। ऐसा नहीं करने वालो पर श्रेणी के हिसाब से जुर्माना लगेगा। अगर बैंक ग्रामीण है तो 2,000 रूपये बैलेंस रखना पड़ेगा। वहीं, शहरी इलाको में 5,000 रूपये रखने होंगे। 


बैंको में न्यूनतम बैलेंस के नियम सख्त 

SBI ने कुछ लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को 1 अप्रैल से घटाने की घोषणा की। पहले सिंपली क्लिक सभी कार्ड उपभोक्ताओं को Swiggy पर 10 गुना की देता था। पर अब इसे सिर्फ 5 गुना घटा दिया है। इससे तरह एयर इंडिया सभी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर पहले 100 रुपये खर्च करने पर 15 पॉइंट का रिवॉर्ड देता था लेकिन अब 5 ही रह जायेंगे। एयर इंडिया सभी सिग्नेचर केडिट कार्ड के रिवॉर्ड 30 पॉइंट के बजाय 10 पॉइंट ही देगा। इसके अलावा IDFC फर्स्ट बैंक 31 मार्च 2025 से क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड पर माइलस्टोन के बेनेफिट बंद कर रहा है। 


30 दिनों में GST पंजीकरण 

इसके अलावा GSTN यानि वास्तु और सेवा कर ने 1 अप्रैल से व्यवसाय के लिए E-इन्वॉइसिंग में बदलाव किया है। अब से 10 करोड़ से अधिक, 100 करोड़ के सालाना कारोबार वाले व्यवसायों को 30 दिनों के अंदर ही इनवॉइस जारी होने पर पंजीकरण पोर्टल पर अपना E इनवॉइस भरना होगा। जबकि अभी के लिए यह 100 करोड़ या उससे अधीक के व्यवसायों पर 30 दिवसीय प्रतिबंध लागू है। वहीं, अगर 30 दिनों के अंदर कोई भी E चालान नहीं भरता है। तो इसे IRP की तरफ से खुद ही निरस्त कर दिया जाता है। 

ये भी पढ़े : भारत में पासपोर्ट के होते है तीन रंग, तीनो की होती है अपनी अलग मान्यता

ताजा समाचार

कानपुर में व्यवसायी से साइबर ठगी का मामला: 700 खातों में भेजे गये पीड़ित के 2.31 करोड़ रुपये, पुलिस की जांच में खुलासा
विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने जारी किया विशेष डाक आवरण और विरूपण, क्यों है खास जानिए 
BIMSTEC कृषि बैठक: खेती की तकनीक से आत्मनिर्भर बनाएगा भारत, बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Singer इंडिया ने लाॅन्च किया क्लाउड एक्स कूल फैन, लोगों को गर्मी से दिलाएगा राहत 
DA Hike: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया
Kanpur: एलिवेटेड रोड के लिए एक हफ्ते में तैयार होगी डीपीआर, सांसद व किदवई नगर विधायक ने किया मार्ग का निरीक्षण