शाहजहांपुर में 2223.82 लाख की लागत से बनेगा वीआईपी सूट सर्किट हाउस, हेलीपैड भी होगा शामिल

शाहजहांपुर में 2223.82 लाख की लागत से बनेगा वीआईपी सूट सर्किट हाउस, हेलीपैड भी होगा शामिल

शाहजहांपुर,अमृत विचार: 2223.82 लाख की लागत से रोजा और हरदोई रोड के बीच गांव सरायखास में वीआईपी सूट सर्किट हाउस बनाया जाएगा। रविवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

सर्किट हाउस 1.695 हेक्टेयर में बनेगा, जिसमें 1732 वर्ग मीटर कवर्ड क्षेत्र होगा। भवन के प्रथम तल का क्षेत्रफल 1244 वर्ग मीटर, प्रीमियम वीवीआईपी सूट की संख्या दो नग, वीआईपी सूट की संख्या आठ नग है। इसके अलावा इसी में एक हेलीपैड का निर्माण होगा। जहां वीआईपी के हेलीकॉप्टर उतरेंगे।

शहर में पुराना पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस कचहरी से सटा हुआ बना है, जिसे हटाकर जजी परिसर का विस्तार किया जाना है। प्रशासन ने इसका हस्तांतरण जजी के लिए कर दिया है। नया गेस्ट हाउस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें 10 वीआईपी सूट बनेंगे।

स्टाफ के ठहरने के लिए डोरमेट्री का निर्माण भी कराया जाएगा। शहर के बाहर निरीक्षण भवन के बनने से वीआईपी के आने से जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बताया जा रहा रहा है कि पुराने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के स्थान पर बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। इसके साथ ही अंडरग्राउंड पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, विधायक चेतराम पासी, सलोना कुशवाहा, अरविंद सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, महापौर अर्चना वर्मा, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अजय प्रताप यादव, सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकी, अंशुल सिंह चौहान, नमित दीक्षित, राजाराम वर्मा, क्षमा वर्मा आदि रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 34.22 करोड़ से स्पोर्ट्स स्टेडियम को मिलेगा नया रूप, वित्त मंत्री ने किया शिलान्यास

ताजा समाचार

बहराइच कांग्रेस में नहीं थम रहा विवाद, पूर्व जिलाध्यक्ष संग दो बसों से दिल्ली के लिए रवाना हुए कांग्रेसी, जानें मामला
सुलतानपुर: खेत में सो रहे अधेड़ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर...आरोपी गिरफ्तार    
बदायूं: बिजली कटौती बनी काल...टहलने के दौरान छत से गिरकर मौत
Chhorii 2 Trailer: प्राइम वीडियो ने जारी किया रोंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर,जाने कब रिलीज होगी फिल्म ? 
पीला कुर्ता-भगवा गमछा... सूर्य कुमार यादव ने पत्नी संग लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी, दीपक चाहर और करण शर्मा संग किए दर्शन
Mirzapur accident : करंट लगने से गर्भवती की मौत, इनवर्टर का प्लग लगा रही थी महिला