Eid al-Fitr 2025 : संभल ईदगाह में नमाज अदा कर दी मुबारकबाद, नमाजियों पर बरसाए गए फूल...सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

Eid al-Fitr 2025 : संभल ईदगाह में नमाज अदा कर दी मुबारकबाद, नमाजियों पर बरसाए गए फूल...सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

संभल, अमृत विचार। संभल जिले में ईद का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है। ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करके मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की। संभल ईदगाह में नमाज अदा करने वाले लोगों पर फूल बरसाए गए। कड़े सुरक्षा प्रबंध रहे। जामा मस्जिद के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात है।

संभल में आदमपुर मार्ग पर स्थित ईदगाह पर मौलाना जहीरुल इस्लाम ने ईद की नमाज अदा कराई। लोगों ने नमाज अदा करते हुए दुआ की। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने वाले लोगों पर सपा नेता फिरोज खां और सईद अख्तर इसराईली आदि ने फूल बरसाए। लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। 

डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र, एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी समेत तमाम अधिकारी और भारी पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद रहे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घरों पर आना जाना भी शुरू किया। संभल के अलावा सरायतरीन, सिरसी, असमोली, ओबरी, बहजोई, गुन्नौर, रजपुरा और जुनावई क्षेत्र में भी ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।

ये भी पढे़ं : Eid al-Fitr 2025 : मुरादाबाद में अल्लाह की बारगाह में झुके लाखों सिर, मांगी तरक्की और अमन चैन की दुआ

ताजा समाचार