Jawan : 'वो तुम्हें करीब से देख रहा है उससे सावधान रहें', फिल्म जवान से विजय सेतुपति का नया लुक रिलीज 

Jawan : 'वो तुम्हें करीब से देख रहा है उससे सावधान रहें', फिल्म जवान से विजय सेतुपति का नया लुक रिलीज 

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की आने वाली फिल्म जवान से उनका नया लुक रिलीज हो गया है। दक्षिण भारतीय निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म जवान में शाहरुख खान की मुख्य भूमिका है। 

फिल्म 'जवान' के निर्माताओं ने विजय सेतुपति का एक नया पोस्टर जारी किया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा साझा किए गए पोस्ट में विजय की 'उग्र' आंखों के साथ एक दिलचस्प टीजर पोस्टर साझा किया गया है। 

ट्विटर हैंडल पर कैप्शन में लिखा हुआ है , “वह आपको करीब से देख रहा है, उससे सावधान रहें।'' हैशटैग 'जवान।” फिल्म जवान 07 सितंबर को रिलीज होगी। जवान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें : अंकुश राजा का सावन स्पेशल गाना 'Bhola Ji' रिलीज, गायक बोले- यह सॉन्ग महादेव के भक्तों को समर्पित