Chitrakoot News : जन्मदिन मनाने आया युवक तुलसी जलप्रपात में डूबा, पुलिस और स्थानीय लोग कर रहे तलाश
चित्रकूट में जन्मदिन मनाने आया युवक तुलसी जलप्रपात में डूबा।

चित्रकूट में जन्मदिन मनाने आया युवक तुलसी जलप्रपात में डूब गया। सेल्फी लेने के चक्कर में गिर गया। पुलिस और स्थानीय लोग तलाश कर रहे।
चित्रकूट, अमृत विचार। मारकुंडी थाना क्षेत्र के बंभिया स्थित तुलसी जलप्रपात में शुक्रवार को एक युवक डूब गया। बताते हैं कि यह अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाने यहां आया था और सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नीचे जा गिरा। पुलिस और स्थानीय लोग उसकी तलाश में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मप्र के नागौद जिला अंतर्गत अमदरी निवासी अंबुज बागरी (24) अपने दोस्तों ध्रुव शर्मा और विकास शर्मा निवासी कामदगिरि परिक्रमा खोही और वरुण देव पटेल निवासी कोठी (सतना) के साथ शुक्रवार को जन्मदिन की पार्टी करने तुलसी जलप्रपात गया था। बताया जाता है कि दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में प्रपात के तेज बहाव के पास चले गए और संतुलन बिगड़ने पर अंबुज नीचे कुंड में चला गया।
दोस्तों के चीखने चिल्लाने पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। समाचार भेजे जाने तक मारकुंडी पुलिस और स्थानीय लोग युवक की तलाश में जुटे थे। गौरतलब है कि वहां लगे सूचनापटल पर अंकित चेतावनी को नजरंदाज कर अक्सर युवक आगे चले जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लगभग डेढ़ साल पहले चार युवक यहां दुर्घटना का शिकार हो गए थे। बरसात के दिनों में अक्सर ऐसे हादसे होते हैं।