रामपुर: स्नातक में प्रवेश के लिए बढ़ी तिथि, अब 31 तक कराएं पंजीकरण
रजा डिग्री कालेज में स्नातक में 2320 के सापेक्ष 3450 छात्र-छात्राएं करा चुके पंजीकरण, एमजेपी एक से 18 अगस्त तक निपटनी है स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया, महिला डिग्री कालेज में 1300 के सापेक्ष 2400 छात्राओं ने कराया पंजीकरण

रामपुर, अमृत विचार। एक से 18 अगस्त तक स्नातक स्तरीय प्रवेश प्रक्रिया निपटनी है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ा दी है। फिलहाल, रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक के सभी संकायों के 2320 के सापेक्ष 3450 छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि महिला डिग्री कालेज में 1300 के सापेक्ष 2400 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
राजकीय रजा डिग्री कालेज में बीए की सामान्य सीटों पर सभी संकायों के लिए कुल 2320 सीटों के सापेक्ष 3450 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि, बीएससी बायो में 320 के सापेक्ष 600 ने और बीकॉम में 320 के सापेक्ष 350 पंजीकरण हो चुके हैं। जबकि, प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जुलाई से बढ़कर 31 जुलाई हो गई है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ाए जाने से छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिली है।
क्योंकि, 20 जुलाई तक शहर के दोनों डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए 500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। राजकीय रजा डिग्री कालेज में स्नातक में बीए, बीएससी और बीकाम की 2320 सीटें हैं। 20 जुलाई तक इन सीटों पर दाखिले के लिए 3450 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। जबकि महिला डिग्री कालेज में 1300 सीटें हैं और 2400 आवेदन हुए हैं। एक से 18 अगस्त तक महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : दहेज में कार न मिलने पर युवक ने शादी से किया इनकार, छह पर रिपोर्ट दर्ज