बरेली: 22 करोड़ से होंगे बिजली सुधार के काम, जर्जर तार और ओवरलोड की समस्या से मिलेगी निजात

बरेली, अमृत विचार। लचर आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बरेली मंडल में 93 करोड़ से बिजली सुधार के काम होंगे। इसमें बरेली में 22 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। इस संबंध में मुख्य अभियंता ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा है। इससे जर्जर तार और ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी। अफसरों को उम्मीद है कि जल्द प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। जर्जर तारों के चलते आए दिन फाल्ट हो रहे हैं।
ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं। बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बरेली में 22, शाहजहांपुर में 30, पीलीभीत में 21और बदायूं में 20 करोड़ रुपये के बिजली सुधार के काम का प्रस्ताव तैयार कर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को भेजा है। इनमें जर्जर लाइनें ठीक करने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने समेत कई काम शामिल हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: रंगदारी मामले में विवेचना से हटेगा गोल्डी बराड़ का नाम