बरेली: रंगदारी मामले में विवेचना से हटेगा गोल्डी बराड़ का नाम
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। व्यापारी से 20 लाख की गोल्डी बराड़ के नाम पर युवक ने रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने एफआईआर में गोल्डी बराड़ का नाम भी शामिल किया था। पुलिस ने आरोपी मझरा रूपपुर मिलक रामपुर निवासी दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब पुलिस विवेचना से गोल्डी बराड़ का नाम हटाएगी।
बारादरी क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित आशापुरम कॉलोनी निवासी व्यापारी राकेश कुमार से 14 जुलाई को एक व्यक्ति ने फोन कर लारेंस विश्नोई गैंग से गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग की थी। रंगदारी न देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने गोल्डी बराड़ को एफआईआर में नामजद किया था। जांच में फोन करने वाले दीपक को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढे़ं- बरेली: चिपचिपाती गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती ने रुलाया, उपभोक्ता हुए बेहाल