ट्रेनों से जुड़ी बड़ी खबर...लखनऊ मंडल में ब्लॉक करेगा आपके सफर का मजा किरकिरा !

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ मंडल के कानपुर ब्रिज संख्या 110 पर ब्लॉक लेकर इंजीनियरिंग कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से चार ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया गया है। कई ट्रेनों को शार्ट-ओरिजनेट और शार्ट टर्मिनेट कर संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।
इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अनुसार ब्लॉक के चलते 5345 लखनऊ-कासगंज सवारी गाड़ी 20 मार्च से 1 मई, 55346 कासगंज-लखनऊ सवारी गाड़ी 19 मार्च से 30 अप्रैल, 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी 21, 28 मार्च और 4, 11, 18, 25 अप्रैल को, 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी 24, 31 मार्च, 7, 14, 21, 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 12209 कानपुर-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन 25 मार्च, 1, 8, 15 22 और 29 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन पर, 15084 फर्रुखाबाद-छप्परा उत्सर्ग एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 अप्रैल तक गोमतीनगर पर शार्ट-ओरिजनेट होगी। वहीं 12210 काठगोदाम- कानपुर गरीबरथ एक्सप्रेस गाड़ी 24 और 31 मार्च 7, 14, 21, 28 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी। 15083 छप्परा जंक्शन-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 19 मार्च से 29 अप्रैल तक गोमतीनगर पर शार्ट-टर्मिनेट होगी।
वहीं, गोरखपुर से 22, 24, 29, 31 मार्च, 5,7, 12, 14, 19, 21, 26 और 28 अप्रैल को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-कासगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के मार्ग भी ब्लॉक के चलते बदले गए हैं।
मेले की वजह से लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर ट्रेनों का दो मिनट अतिरिक्त ठहराव
चैत्र अमावस्या मेला को लेकर लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव किया गया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार 14315 बरेली नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 54075 बरेली- दिल्ली पैसेंजर, 15011 लखनऊ चंडीगढ़, 22453 लखनऊ- मेरठ सिटी राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ,14321 बरेली- भुज एक्सप्रेस ट्रेन को लोदीपुर बिशनपुर स्टेशन पर दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव 29 मार्च तक रहेगा।
ट्रेनें लेट होने से परेशान हुए यात्री
12364 कुंभ एक्सप्रेस 6 घंटा 15 मिनट, 04019 आनंद बिहार स्पेशल 5 घंटा, श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन एक घंटे की देरी से मंगलवार को बरेली जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा लखनऊ डबल डेकर, गरीब रथ एक्सप्रेस भी देरी से आई। ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे।