अयोध्या में होम स्टे व पीजी के लिए एप से होगी बुकिंग, 41 भवन स्वामी ने कराया पंजीकरण

अयोध्या में होम स्टे व पीजी के लिए एप से होगी बुकिंग, 41 भवन स्वामी ने कराया पंजीकरण

अयोध्या,अमृत विचार। अगर आप भी रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं और होटल-धर्मशालाओं में रुकना पसंद नहीं करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आपको अयोध्या में रुकने के लिए अच्छा कमरा और पारिवारिक माहौल चाहिए तो यहां की होम स्टे और पेइंग गेस्ट योजना आपको खूब भाएगी। 

इसकी शुरुआत हो चुकी है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) जल्द ही एक यूजर फ्रेन्डली मोबाइल एप और वेब पोर्टल लान्च करने जा रहा है, जिसके माध्यम से तीर्थ यात्री अपने पसन्द के होम स्टे व पेइंग गेस्ट में बुकिंग कर सकेंगे। मंगलवार को योजना से जुड़े नगर के 41 भवन स्वामियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।       

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आयुक्त कार्यालय सभागार में भवन स्वामियों को संबोधित करते हुए कहा, आगामी दिनों में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की वृद्वि होगी, जिनमें से बड़ी संख्या में श्रद्वालु रात्रि निवास भी करेंगे। इनके ठहरने के लिए होटल, गेस्ट हाउस/होम स्टे की आवश्यकता होगी। 

उन्होंने कहा कि इन होम स्टे से न केवल श्रद्वालुओं को घर जैसे माहौल में ठहरने का अनुभव होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सकेगी।पूरे अयोध्या क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी सृजित होंगे तथा समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पेइंग गेस्ट के तहत प्रथम चरण मे चयनित भवन स्वामियों से कहा कि श्रद्वालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें जिससे उन्हें घर जैसा माहौल लगे। 

उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी अपने आसपास के लोगों, मित्रों एवं सम्बन्धियो को भी इस योजना के सम्बंध में बताएं व अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जो हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जायेगा उससे सम्पर्क कर उन्हें भी पेइंग गेस्ट योजना से जुड़वायें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 1000 भवन स्वामियों को प्रेरित कर उन्हें इस योजना के तहत जोड़ा जाए। 

1500 से 2500 रुपये तक एक दिन का होगा किराया
अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते हैं।

उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा। अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो एडीए में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते हैं। मोबाइल नम्बर 7607778924, 7607778926 पर  जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से रह रहे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार