लखनऊ: धोखाधड़ी के आरोप में कांग्रेस नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

लखनऊ: धोखाधड़ी के आरोप में कांग्रेस नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। चौक कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सब्जी मंडी के समीप किराये की दुकान को शत्रु सम्पत्ति का हिस्सा बता उस पर कब्जा करने के आरोप में कांग्रेस नेता अब्दुल मारुफ खान, पत्नी फौजिया खान समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने आरोपितों पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

चौक, पुरानी सब्जी मंडी निवासी मो. गुलफाम सिराज ने बताया कि उन्होंने छह हजार वर्ग फीट एक जमीन खरीदी थी। इसमें मंसूरनगर निवासी मारुफ खान ने एक दुकान किराये पर ले रखी थी। इस दुकान को कब्जाने की नीयत से आरोपित ने अधिकारियों को इसे शत्रु सम्पत्ति का हिस्सा बताकर झूठी शिकायत कर दी।

हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद यह शिकायत गलत पायी गई। गुलफाम का आरोप है कि इसके लिये फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसने जांच के दौरान ही दुकान को अपनी पत्नी फौजिया के नाम विक्रयपत्र बना दिया था। इसमें अब्दुल मारुफ खान, पत्नी फौजिया के अलावा अबू मो. अदनान, खालिद उमर, मंजर शाहीन खान व अन्य के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा लिखाया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। प्रभारी निरीक्षक केके तिवारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से बदलेगी होटल-रेस्टोरेंट की सूरत