Redmi ने लॉन्च किए K70 सीरीज के 3 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

सभी स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों के लिए नए-नए मॉडल के स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करती ही रहती है। इस क्रम में दुनिया के जाने-माने स्मार्टफोन ब्रांड Redmi जल्द ही मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Redmi K70 लॉन्च कर सकता है।
स्मार्टफोन की इस नई सीरीज में कंपनी Redmi K10, Redmi K10 Pro और Redmi K 70E नाम से 3 मॉडल लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार Redmi K70 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ डिवाइस में लेदर बैक पैनल होगा वहीं अभी तक कंपनी ने इस की लॉन्चिंग की कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी।
इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन में यूजर्स को 2K रिजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगी जिस में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, पर अभी तक डिस्प्ले साइज का खुलासा नहीं हुआ है, अगर बात Redmi K70 फोन की करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं Redmi K70 Pro डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
Redmi K70e में यूजर्स को Dimensity 8300 प्रोसेसर हो सकता है। वहीं अगर बात इस की बैटरी की करें तो K70 स्मार्टफोन में 5120mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर दे सकती है7 अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुएल सिम 5G सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे जरूरी फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें - हिमाचल के चंबा में भारी भूस्खलन, विभिन्न हिस्से क्षतिग्रस्त