पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए DSC में भर्ती रैली, एक अगस्त को आयोजित

जालंधर। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के पूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर (डीएससी) में भर्ती होने के लिए पंजाब रेजिमेंटल सेंटर की ओर से झारखंड के रामगढ कैंट में आगामी एक अगस्त से भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि डीएससी में भर्ती होने के लिए आवेदक की मेडिकल कैटेगिरी शेप-1 होने के साथ-साथ उसका चरित्र बहुत अच्छा / श्रेष्ठ होना चाहिए। आवेदक की आयु जनरल ड्यूटी के लिए 46 साल और क्लर्क के लिए 48 साल से कम होनी चाहिए और पूर्व सेवा से सेवामुक्ति और पुन: नामांकन के बीच का अंतर सामान्य ड्यूटी के लिए दो वर्ष और लिपिक के लिए पांच वर्ष होना चाहिए।
आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए या 10 वीं से कम योग्यता वाले के पास आर्मी-3 क्लास सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन होना चाहिए । आवेदक की सर्विस के अंतिम तीन साल के दौरान कोई भी रैड इंक एंट्री और पूरी सर्विस के दौरान दो से ज्यादा रैड इंक एंट्री नहीं होनी चाहिए। आवेदक को रैली के दौरान पी.पी.टी. टैस्ट पास करना होगा।
यह भी पढ़ें- दो हजार मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द की जायेगी भर्ती: डॉ बलबीर सिंह