ग्रेजुएट्स के लिए UNESCO लाया है सुनहरा मौका, यहां से Direct करें अप्लाई ?
1.png)
UNESCO Internship Programme: ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा मौका है। यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (UNESCO) ने छात्रों और हाल ही में ग्रेजुएट हुए उम्मीदवारों के लिए एक खास इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। ऐसे में अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसकी पात्रता, अवधि, पदों की जानकारी और अन्य जरूरी विवरण यहां देख सकते हैं। ये छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है। यह आपके लिए कई नए अवसरों के दरवाजे खोल सकता है। इंटर्नशिप से न केवल आपको प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा, बल्कि वर्क-लाइफ बैलेंस, नेटवर्किंग, स्किल डेवलपमेंट, रिज्यूमे बिल्डिंग और करियर ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
कौन कर सकता है अप्लाई? (Who can apply in UNESCO?)
जो उम्मीदवार किसी ग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे की मास्टर डिग्री, पीएचडी, या समकक्ष में नामांकित हैं, वे इस इंटरनशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर हाल ही में पिछले 12 महीनों के अंदर मास्टर डिग्री या पीएचडी पूरी की हो वो भी इस इंटरनशिप के लिए योग्य होंगे। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल जरूर होनी चाहिए। जिन्होंने सिर्फ बैचलर डिग्री पूरी की है और किसी ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकित नहीं हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि आवेदकों को ये ध्यार रखना होगा कि जो उम्मीदवार किसी सचिवीय/तकनीकी या प्रोफेशनल असाइनमेंट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें किसी सचिवीय स्कूल या तकनीकी संस्थान से लास्ट ईयर में होना चाहिए या हाल ही में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
इंटर्नशिप की अवधि (Internship period)
न्यूनतम अवधि: 1 महीना
अधिकतम अवधि: 6 महीने
स्टाइपेंड (Stipend)
यूनस्को (UNESCO) इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का वेतन या आर्थिक लाभ नहीं प्रदान करता है।
यहां से करें Direct अप्लाई- UNESCO
महत्वपूर्ण निर्देश
-आवेदन करने वाले सभी छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे उनके संपर्क विवरण कम से कम 6 महीने तक मान्य रहें।
-आवेदन पत्र अंग्रेजी या फ्रेंच में भरा जाएगा।
-यदि आपके दस्तावेज अंग्रेजी या फ्रेंच में नहीं भरा जाता है तो उनका अनौपचारिक अनुवाद उपलब्ध कराना जरूरी होगा।
-टीम हर उम्मीदवार को किसी को व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं देना होगा। ऐसे में ये याद रखें कि यदि आप चयनित होते हैं, तो मैनेजर आपसे सीधे संपर्क करेगा। अगर 6 महीने तक कोई जवाब नहीं आता है, तो इसका मतलब होगा कि आपका चयन नहीं हुआ है।
कौन-कौन से पद उपलब्ध हैं?
जो उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 31 दिसंबर 2025 तक निम्न विभागों में आवेदन कर सकते हैं-
-गवर्निंग बॉडीज सचिवालय
-ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल
-ब्यूरो ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
-इंटरगवर्नमेंटल ओशनोग्राफिक कमीशन
-ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स एंड लीगल अफेयर्स
-प्रायोरिटी अफ्रीका एंड एक्सटर्नल रिलेशंस
-डिजिटल बिजनेस सॉल्यूशंस
-कम्युनिकेशन और पब्लिक इंगेजमेंट
-कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन सेक्टर
-सभी सेक्टर्स/ब्यूरो
-एजुकेशन सेक्टर
-कल्चर सेक्टर
-नेचुरल साइंस सेक्टर
-डिवीजन ऑफ इंटरनल ओवरसाइट सर्विसेज
यह भी पढ़ेः kunal kamra: शिंदे पर टिप्पणी कर बुरे फंसे कुणाल कामरा, शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज