गदरपुर: चोरी की बाइकों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

गदरपुर, अमृत विचार। पुलिस ने वाहन चोरी के मामले का 72 घंटे में खुलासा करते हुए 2 बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि गांधी कॉलोनी गदरपुर निवासी राजपाल पुत्र चंद्रपाल व मसीद निवासी फराह पत्नी करामात अली ने थाने में ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिस पर पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। उस दौरान दो लोगों की पहचान की गई। रविवार को चेकिंग के दौरान बाइक पर आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने अपना नाम खालिद पुत्र मोहम्मद अहमद वार्ड नंबर 6 गदरपुर बताया।
युवक बाइक के कागज नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक को चोरी करना बताया। दूसरी घटना में पुलिस ने मजराशीला से कुलवंत नगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग में अंकित पुत्र राजकुमार ग्राम बिचपुरी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को चोरी के बाइक के साथ दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
यह भी पढ़ें: जोशीमठ: बारिश के चलते बढ़ा नदी का जलस्तर, चीन-सीमा पुल पर मंडराया खतरा