मुरादाबाद : पत्नी का उत्पीड़न करने के आरोप में जेल गया आमिर अली उर्फ अमित माहेश्वरी

मुरादाबाद : पत्नी का उत्पीड़न करने के आरोप में जेल गया आमिर अली उर्फ अमित माहेश्वरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। हिंदू धर्म में आस्था जताकर उसे अपनाने की बात कहने वाले आमिर अली उर्फ अमित माहेश्वरी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुगलपुरा अमित कुमार तोमर ने बताया कि आमिर अली को कोतवाली-गलशहीद के बीच रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। इसके विरुद्ध मुगलपुरा थाने में बुधवार दोपहर उसकी पत्नी महक उर्फ गुलफ्शा ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मारपीट, जालसाजी व अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया था। इसमें सास हमीदा, ससुर सैय्यद आरिफ अली व आसिफ अली व उसकी पत्नी लुबना परवीन, इमरान अली व उसकी पत्नी उमजा परवीन को नामजद कर रखा है। 

आरोपी आमिर की पत्नी का पति पर आरोप लगाने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें महक उर्फ गुलफ्शा ने पति को हिंदू धर्म में आस्था का ड्रामा रचने और नोएडा में नौकरी करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर से विवाह रचने के लिए अमित महेश्वरी बनने की चाह बताई थी। गुलफ्शा का निकाह आमिर अली संग 20 फरवरी 2022 को हुआ था। उसकी तीन महीने की एक बेटी मायशा भी है। आरोप है कि उसका पति पूर्व से ही एक महिला के संपर्क में है। ये जानकारी आमिर की मां हमीदा, पिता आरिफ अली, बहन लुबना परवीन व उसके बहनोई आसिफ अली को शुरू से रही है। आमिर महिला से व्हाट्सएप चेटिंग भी करता है। मुगलपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलफ्शा के केस में साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच कर रहे हैं।

डीएम के सामने पेश ही नहीं हुआ था आमिर
आमिर अली का हिंदू धर्म में आस्था बताकर उसे अपनाने और सुरक्षा मांगने के संदर्भ में जिलाधिकारी को संबाेधित जो पत्र इंटरनेट पर वायरल हुआ। उसके बारे में एडीएम सिटी ज्योति सिंह पहले ही बता चुकी हैं कि डीएम के सामने आमिर अली पेश ही नहीं हुआ। आमिर की तरफ से पत्र में लिखा है कि वह मुस्लिम धर्म से है और हिंदू धर्म में आस्था रखता है। वह अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाना चाहता है और नाम परिवर्तित कर अमित महेश्वरी रखना चाहता है। उसे सुरक्षा दी जाए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ट्रेनें रद होने से स्टेशन पर बढ़ी यात्रियों की मुसीबत, गुवाहाटी एक्सप्रेस में चढ़ने को धक्का-मुक्की