मुरादाबाद : ट्रेनें रद होने से स्टेशन पर बढ़ी यात्रियों की मुसीबत, गुवाहाटी एक्सप्रेस में चढ़ने को धक्का-मुक्की

उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद होने से गुवाहाटी एक्सप्रेस में चढ़ने को धक्का-मुक्की

मुरादाबाद : ट्रेनें रद होने से स्टेशन पर बढ़ी यात्रियों की मुसीबत, गुवाहाटी एक्सप्रेस में चढ़ने को धक्का-मुक्की

उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण दिल्ली जाने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते यात्री।

मुरादाबाद, अमृत विचार। बारिश की वजह से कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों का संचालन ठीक तरह से पटरी पर नहीं आ पा रहा है। जिसका खामियाजा यात्री भुगत रहे हैं।  लंबी दूरी की ट्रेनों की सही लोकेशन न मिलने के कारण भी यात्री पशोपेश में हैं। ट्रेनें रद होने से यात्री स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं। शुक्रवार को उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद रहने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुवाहाटी एक्सप्रेस का सहारा लेना पड़ा। ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में मारामारी रही। कोई ट्रेन के दरवाजे पर बैठा नजर आया तो कोई शौचालय की खिड़की पर बैठा हुआ था।

शुक्रवार को दोपहर में करीब 12.40 बजे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली गुवाहटी एक्सप्रेस का एनाउंसमेंट हो रहा था। हालांकि बहुत से यात्री उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (काठगोदाम से दिल्ली) ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे, लेकिन जैसे ही एनाउंसमेंट हुआ कि उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज (शुक्रवार) को रद है। दिल्ली जाने वाले यात्री प्लेटफार्म पांच पर आ रही गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा सकते हैं। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के आते ही यात्रियों की भीड़ उसमें चढ़ने के लिए आपाधापी करने लगी।

हरिद्वार से कावंड़ लेकर आ रहे अमरपाल को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया कि उनको उत्तरांचल संपर्क क्रांति से जाना था, लेकिन अब पता चला कि ट्रेन रद है तो गुवाहटी एक्सप्रेस से ही जाना पड़ रहा है। महिलाएं बच्चों को गोद में लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए इधर-उधर दौड़ती नजर आई। जनरल डिब्बों की स्थिति बहुत खराब थी। ट्रेन में इतनी भीड़ कि पैर रखने के लिए जगह नहीं मिली। दस मिनट रुकने के बाद ट्रेन गंतव्य दिल्ली की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने लगी। तभी दौड़ता हुआ एक परिवार करीब 12.50 मिनट पर स्टेशन पर आया और ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने ऐसा करने से रोक दिया।

जानकारी करने पर  बताया कि गंगासरन निवासी एंचोड़ा कंबोह संभल से अपने परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए दिल्ली जा रहा था। वह उत्तरांचल संपर्क क्रांति के लिए आया था, लेकिन जब उसे पता चला कि ट्रेन तो रद है तो उसने गुवाहटी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन चढ़ नहीं पाया। रविंद्र सहारनपुर से किसी ट्रेन से आए। ट्रेन का नाम पूछा तो नहीं बताया। बाेले अब शाहजहांपुर जाना है, लेकिन ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

उत्तरांचल संपर्क क्रांति, हिमगिरी  एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें आज रद
मुरादाबाद। बारिश के चलते अंबाला, दिल्ली और मुरादाबाद मंडल के लक्सर हरिद्वार रेलखंड में रेल लाइनों पर भारी जलभराव से ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने का सिलसिला जारी है। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को 8 ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में रोडवेज बसों पर दबाव बढ़ गया है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। शनिवार को दिल्ली कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस(12038) समेत 7 ट्रेनें रद रहेंगी।पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की वजह से यात्रियों की दिक्कत  कम नहीं हो रही है। अंबाला, दिल्ली और मुरादाबाद मंडल में कई स्थानों पर रेल लाइनों पर पानी भर गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बारिश बनी आफत, नदियां उफान पर...खेतों में पानी भरने से बढ़ी दिक्कत

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए निर्णय लिया है। मुरादाबाद मंडल में शुक्रवार को 8 ट्रेनें रद रहीं। गाड़ी संख्या 15934-न्यू तनसुखिया एक्सप्रेस, 12331-हिमगिरी एक्सप्रेस, 14610-हेमकुंड एक्सप्रेस, 14114-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, 04360- चंदौसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12469-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12331-हिमगिरी एक्सप्रेस रद रहीं।

शनिवार को गाड़ी संख्या 15013- न्यू दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12037 सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12038- दिल्ली कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस, 15035 उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15036-काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस रद रहेंगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12035- टनकपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को मुरादाबाद में ही रोक दिया गया। अब यह ट्रेन शनिवार को मुरादाबाद से ही बनकर टनकपुर जाएगी। इसके अलावा गाड़ी 04374-देहरादून सहानपुर एक्सप्रेस को शुक्रवार को हरिद्वार से सहारनपुर तक ही चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर टिकट वापसी के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: हरियाणा की 162 पेटी अंग्रेजी शराब संग दो गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर बिहार में भेजते थे सप्लाई