संभल: बकरी चराने गए दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत
ईंट भट्ठे के निकट पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतर गए थे दोनों, चितौरा रोड की घटना

बहजोई (संभल) अमृत विचार। बकरी चराने गए दो किशोर नहाते समय ईंट भट्ठे के निकट भरे पानी में डूब गए। दोनों को डूबता देख लोग पानी में उतर गए और किशोरों को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार दोपहर दो बजे चितौरा रोड निवासी कालू का पुत्र विशाल (11 ) व शेर अली का बेटा सुबहान (12) घर से कुछ दूर ईंट भट्ठे के निकट पानी भरे गड्ढे के पास बकरी चराने गए थे। बकरियों को चरता छोड़ विशाल व सुबहान नहाने के लिए पानी भरे गड्ढे में उतर गए। इस बीच वे गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। इस दौरान उधर से गुजर रही एक महिला ने किशोरों को डूबता देखा तो शोर मचा दिया।
खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और किशोरों को बचाने के लिए पानी से भरे गड्ढे में उतर गए। बेहोश किशोरों को बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। परिजन बच्चों के शव घर ले गए और उनका अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
परिजनों का आरोप है कि ईट भट्टा स्वामी ने भट्टे के पास खेत में जेसीबी से ईट निर्माण को लेकर मिट्टी खोदवाई थी। इससे खेत ने तालाब का रूप ले लिया और बारिश के कारण उसमें लबालब पानी भर गया। इसी तालाब में बच्चों की डूबकर मौत हो गई। ईट भट्टा स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद मंडल में बढ़ गया 34,000 हेक्टेयर गन्ने का रकबा