हरदोई: पद्मावत एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत, गुड़गांव में करता था नौकरी

हरदोई। हरियाणा के गुड़गांव में नौकरी कर रहा युवक पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौट रहा था, उसी बीच कछौना कोतवाली के देवनपुर के पास वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बरामद हुए आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। बताया गया है कि बुधवार की रात कछौना कोतवाली के देवनपुर के पास से गुज़र रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार युवक अचानक गिर पड़ा, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।
इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड बरामद किया,आधार कार्ड के मुताबिक ट्रेन से गिरने वाले युवक की शिनाख्त 24 वर्षीय अतुल सिंह पत्र रामसागर सिंह निवासी गुलाब नगर डकौली कोतवाली मल्लावां के रूप में हुई है।
पिता रामसागर सिंह ने बताया कि अतुल गुड़गांव (हरियाणा) में नौकरी करता था, बुधवार को वहीं से लौट रहा था, उसी बीच हादसे का शिकार हो गया। अतुल अपने तीन भाइयों में बड़ा था,उसके परिवार में पत्नी आरती और एक दो महीनें की बेटी है। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम बरपा हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
अकेले उठाता था घर का सारा खर्च
अतुल गुड़गांव में एक निजी कम्पनी में नौकरी कर अपना और अपने घर का सारा खर्च खुद उठाता था, घर में वह सबसे बड़ा था, इस वजह से उसे अपनी ज़िम्मेदारी का ऐहसास था, पत्नी और दो महीने की बच्ची के अलावा किसे क्या ज़रूरत है, अतुल सभी ज़रूरतें पूरी करता था।