Bajpur News: रेलवे फाटक खराब होने पर वाहनों से लगा जाम, लोग परेशान

Bajpur News: रेलवे फाटक खराब होने पर वाहनों से लगा जाम, लोग परेशान

बाजपुर, अमृत विचार। मुख्यमार्ग से होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर लगे फाटक में तकनीकी दिक्कत आ गई। बारिश व बाढ़ के पानी के बीच गुरुवार की देर रात करीब 9 बजे ट्रेन को गुजराने के लिए वहां तैनात रेलवे कर्मचारियों ने इलेक्ट्रानिक फाटक लगा दिए। फाटक में अचानक तकनीकी दिक्कत आ गई। जिसकी वजह से कर्मचारियों के प्रयास के बावजूद फाटक नहीं खुला और कुछ ही देर में वहां दोनों तरफ वाहन चालकों की लाइन लग गई। 

करीब एक घंटे तक फाटक बंद रहा। कई लोगों की रेलवे कर्मचारियों से तीखी बहस हो गई। कर्मचारियों ने किसी तरह आई समस्या को दूर कर करीब एक घंटे बाद फाटक को खोला तो वाहन चालकों को एक-दूसरे से पहले आगे निकलने की होड़ लग गई जिसके चलते यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। जानकारी मिलने पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह यातायात व्यवस्था को सुचारु किया।

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ किया मुआयना