बहराइच : जबरन धर्मांतरण करवाने वाले आठ गिरफ्तार, केस दर्ज
.jpg)
मुर्तिहा/ बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई है। जिसमें धर्म परिवर्तन का केस भी दर्ज किया गया है।
नानपारा कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला अभी लोगों के जहन में है। अब जंगल से सटे गांवों में भी जबरन धर्म परिवर्तन शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर कोतवाली मूर्तियां के प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा, उपनिरीक्षक गजेंद्र पांडेय, एसआई मदन लाल गौतम, दीवान जय प्रकाश सिंह, सिपाही राजेश यादव, अंकित यादव महेश शर्मा रामू गौड़ और महिला सिपाही नीलम यादव की टीम ने गुरुवार को गांवों में अभियान चलाया।
कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले लखीमपुर-खीरी जनपद के धौराहरा कोतवाली अंतर्गत ग्राम अकठी निवासी राधेश्याम दिवाकर पुत्र बिंदा प्रसाद, कोतवाली मूर्तियां के अमृतपुर पुराना निवासी भोला पुत्र श्रीकिशुन, प्रेमनगर जंगल मटेरा निवासी प्रकाश पुत्र सोहनलाल, हरखापूर निवासी बृजमोहन पुत्र रामप्रवेश, नयापुरवा लालबोझा निवासी मंगतू विश्वकर्मा पुत्र बेचन, बेझा निवासी राजेश विश्वकर्मा पुत्र राम गोपाल, अमृतपुर निवासी उमेश यादव पुत्र संतोष यादव मोतीपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगर निवासी राजेश प्रसाद पुत्र पलटू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल ने बताया कि सभी के विरुद्ध मारपीट करने धमकी देने और धर्म परिवर्तन करवाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के होने वाले अपराध पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें -Kanpur Crime News : सिरफिरे ने दंपति को चाकुओं से गोदा - हालत नाजुक, आरोपी मरणासन्न