संभल: ट्रेनों का संचालन शुरू, स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

बारिश के चलते राजघाट गंगा का जलस्तर बढ़ने पर बुधवार को बंद कर दिया था अलीगढ़ रूट की ट्रेनों का संचालन

संभल: ट्रेनों का संचालन शुरू, स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

संभल/चन्दौसी अमृत विचार। राजघाट गंगा पुल में खतरे के निशान पर जलस्तर पहुंचने पर बुधवार को ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। गुरुवार की सुबह जलस्तर कम होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। सुबह से हो रही बारिश के चलते कम लोगों ने ही ट्रेनों में सफर किया। इसके चलते स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा।

बुधवार की सुबह अलीगढ़-चन्दौसी रेल मार्ग पर राजघाट गंगा पुल के नीचे पानी खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। ट्रेनें रद्द होने पर यात्रियों ने टिकट वापस कर दिए थे। अन्य संसाधनों से अपने गंतव्य की ओर चले गए थे। ट्रेनों का संचालन बंद रहने से रेलवे को बड़ाआर्थिक नुकसान हुआ । गुरुवार की सुबह नरौरा बैराज से पानी छोड़ने के बाद राजघाट गंगा का जलस्तर कम होने पर अलीगढ़-चंदौसी मार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। गुरुवार को सुबह से ही बारिश होने से यात्रियों की संख्या काफी कम रही।

 अखबार व न्यूज चैनलों द्वारा दी गई दो दिन तक अधिक बारिश की जानकारी से लोग घर पर ही रहना पसंद कर रहे हैं। गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर अधिकांश समय सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान ट्रेनों के आने व जाने का क्रम जारी रहा। गुरुवार को बारिश के चलते लोगों ने यात्रा करने से परहेज किया। लेकिन अलीगढ़ रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत महसूस की। 

सहरसा-आनंद विहार रही रद्द 
बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है। इसका मुख्य कारण रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैकों पर बारिश का पानी भरना है। इससे ट्रेनें देरी से चलने के साथ ही रद्द भी की जा रही हैं। इसके चलते यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। गुरुवार को 15529 सहरसा से आनंद विहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इसका चंदौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 1:57 बजे है। ऋषिकेश-चन्दौसी एक्सप्रेस अप व डाउन गुरुवार को भी रद रही। 

खाली रही टिकट खिड़की
गुरुवार की सुबह चार बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या काफी कम रही। रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की खाली रही। मौसम विभाग ने दो दिन अधिक बारिश होने की संभावना जताई थी। इससे गुरुवार को ट्रेनों व रोडवेज बसों से लोगों की संख्या कम रही। बारिश की वजह से भी लोग घरों से नहीं निकले। 

ये भी पढ़ें:- BBC प्रस्तोता के अपराध को अंजाम देने के कोई सबूत नहीं : लंदन पुलिस

ताजा समाचार

Chitrakoot में थ्रेसर से दबकर किशोरी की मौत का मामला: परिजन बोले- बेटी का शव निकालकर कराया जाए पोस्टमार्टम, दिया धरना
दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी
लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में दिखे तेंदुए के तीन शावक, अगले दिन मादा ले गई जंगल
लखीमपुर खीरी : जिला सहकारी बैंक का लाभ 1.20 करोड़ से बढ़कर हुआ 14.11 करोड़
Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: बाइक सवारों ने युवक का किया अपहरण, हरियाणा से लौट रहा था घर