BBC प्रस्तोता के अपराध को अंजाम देने के कोई सबूत नहीं : लंदन पुलिस

लंदन। लंदन पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि कथित तौर पर एक किशोर को आपत्तिजनक तस्वीरों के लिए भुगतान करने वाले ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के प्रस्तोता ने कोई अपराध किया है। ब्रॉडकास्टर की पत्नी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रस्तोता की पहचान अनुभवी समाचार प्रस्तुतकर्ता ह्यू एडवर्ड (61) के रूप में की है।
पुलिस ने कथित पीड़ित किशोर और उसके माता-पिता से बात करने के बाद प्रस्तोता के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया । किशोर के माता पिता ने पिछले सप्ताह दी सन समाचारपत्र को बताया था कि मई में उसकी मां द्वारा बीबीसी को शिकायकत किए जाने के बावजूद कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहने की अनुमति दी गई । मां ने बीबीसी को की गई शिकायत में बताया था कि प्रस्तोता ने किशोर को 2020 से 35,000 पाउंड की धनराशि का भुगतान किया।
उस समय वह 17 साल का था और उसे ऑन एयर रहने की अनुमति दी। पिछले सप्ताह 'द सन अखबार' ने बताया था कि बीबीसी के एक पुरुष प्रस्तोता ने 2020 में 17 वर्षीय एक किशोर को आपत्तिजनक तस्वीर के बदले 35,000 पाउंड (45,000 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान किया था। यह मामला पूरे सप्ताह ब्रिटेन में सुर्खियों में रहा, जिसके बाद बीबीसी की बड़ी ऑन-एयर हस्तियों ने सार्वजनिक रूप से कहा कि इस मामले में वे शामिल नहीं थे और उन्होंने इस मामले में शामिल प्रस्तोता को सामने आने के लिये कहा था। बाद में, प्रस्तोता की पत्नी विक्की फ्लिंड ने बुधवार देर रात इस मामले में अपने पति एडवर्ड का नाम बताया और कहा कि उन्हें गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी घटित हुआ है उसने माहौल खराब कर दिया है, इससे एडवर्ड को मुश्किलों का सामना करना पड़ा और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वह आने वाले कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।" साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने पति के मानसिक स्वास्थ्य से चिंतित होकर और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उनका नाम सार्वजनिक कर रही हैं।
61 वर्षीय एडवर्ड, ब्रिटेन के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली समाचार प्रसारकों में से एक हैं। वह बीबीसी के रात्रिकालीन समाचारों के प्रमुख एंकर और इसके चुनाव कवरेज के लिए लोकप्रिय हैं। वह बीबीसी द्वारा सबसे अधिक भुगतान पाने वाले प्रस्तोताओं में से एक है। पांच बच्चों के पिता एडवर्ड ने 2021 में एक डॉक्यूमेंट्री में कहा था कि अवसाद के कारण उन्हें दो दशकों से ज्यादा समय तक बिस्तर पर रहना पड़ा। बीबीसी ने कहा कि वह इस मामले में अपनी जांच जारी रखेगा।
ये भी पढ़ें:- PM Modi France Visit: पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत