रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर घायल, पैर में लगी गोली... चार गिरफ्तार

रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर घायल, पैर में लगी गोली... चार गिरफ्तार

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। स्वार पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर के पैर में गोली मार कर घायल दिया। पुलिस ने मौके से चार अन्य तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से  तीन तमंचे, पांच कारतूस, दो खाली कारतूस, दो बाइक, दो चाकू, दो बछड़े, एक कार आदि बरामद की। 

जबकि घायल गोतस्कर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। सूचना पर भी पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संसार सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर कोतवाल अजय कुमार मिश्रा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

बाद में हालत गंभीर होने पर उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पूछताछ करने पर गो तस्कर ने अपना नाम नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी बाबू पुत्र सलीम बताया है। पुलिस ने घायल गो तस्कर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: भितरघातियों पर बड़ा एक्शन, पूर्व जिपं अध्यक्ष समेत कई नेताओं को सपा ने दिखाया बाहर का रास्ता