रामपुर: भितरघातियों पर बड़ा एक्शन, पूर्व जिपं अध्यक्ष समेत कई नेताओं को सपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
विधानसभा चुनाव में पार्टी विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त थे आधा दर्जन से अधिक नेता, अनुशासनहीनता और बगावत करने पर किया गया निष्कासित, स्थानीय निकाय चुनाव में गद्दारी करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

रामपुर, अमृत विचार। अनुशासनहीनता बरतने पर सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना (ककरौआ), जुबैर मोहसिन (बिलासपुर), जमील अहमद (टांडा), सलीम अहमद (केमरी), इकरार हसन (मिलक), असलम (मिलक) को पार्टी से बगावत एवं लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण बाहर का रास्ता दिया है। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी, स्थानीय निकाय चुनाव में गद्दारी करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
तोपखाना रोड स्थित सपा कार्यालय पर सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि टांडा के जमील अहमद और उनके पुत्र सगीर अहमद का स्वार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनुराधा चौहान के विरुद्ध चुनाव लड़ाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने निकाय चुनाव में भी विरोधी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया गया जोकि पार्टी से गद्दारी है। सलीम अहमद केमरी को नगर पंचायत का प्रत्याशी बनाकर अध्यक्ष निर्वाचित कराया गया लेकिन, पार्टी विरोधी गतिविधियों से उनके द्वारा पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया गया है।
कहा कि इकरार हुसैन और असलम मिलक ने भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ाकर पार्टी से बगावत की। पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध लगातार विपरीत आचरण द्वारा इन दोनों द्वारा पार्टी को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा गया। काफी समझाने के बावजूद इकरार हसन और असलम के आचरण में काई बदलाव नहीं आया है और पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध खुलकर काम किया गया। सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के चुनाव में भी पार्टी के कुछ लोगों ने पार्टी हितों के विरुद्ध काम किया। इस अनुशासनहीनता और पार्टी से बगावत को भी सहन नहीं किया जा सकता। ऐसे लोगों के विरुद्ध भी शीघ्र अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : झुनैया गांव में आठ दिनों से बिजली आपूर्ति ठप, मचा हाहाकार...ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन