गदरपुर: नदी में बहे बुजुर्ग किसान का शव बरामद
घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर ग्राम बेवक्ता रामपुर उत्तर प्रदेश में मिला

एनडीआरएफ के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर
गदरपुर, अमृत विचार। नदी के तेज बहाव में बहे बुजुर्ग किसान का शव बेवक्ता गांव के निकट से बरामद कर लिया है। कुछ लोगों ने रामपुर पुलिस को शव होने की सूचना दी। नदी में पानी ज्यादा होने पर पुलिस व एनडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और गदरपुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताते चलें कि कुईखेड़ी निवासी बुजुर्ग किसान जोगेंद्र सिंह अपने भतीजे जगतार सिंह के साथ 8 जुलाई को मवेशियों को चराने के लिए घर से निकले थे। मवेशी और भतीजा जगतार सिंह नदी के उस पार पहुंच गए और जोगिंदर सिंह पीछे रह गए थे। जब जगतार सिंह ने मुड़कर देखा तो जोगेंद्र सिंह उसे दिखाई नहीं दिए तो उसने सोचा कि जोगिंदर सिंह घर वापस चले गए हैं।
देर शाम जब जगतार सिंह मवेशियों को चराकर घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे ताऊ जोगेंद्र सिंह के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने सोचा ताऊ वापस घर चले गए हैं। ग्रामीणों ने आसपास पहले गांव में उसकी खोजबीन की न मिलने पर बोर नदी में देर रात्रि तक तलाश की। रविवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना गदरपुर थाने के थानाध्यक्ष राजेश पांडेय को दी।
पानी ज्यादा होने की वजह से उन्होंने इसकी सूचना जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों को दी। देर शाम तक जोगिंदर सिंह की तलाश की गई। लेकिन पानी ज्यादा होने से कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और देर शाम पानी में तेज बहाव के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।
सोमवार को गांव बेवक्तता रामपुर उत्तर प्रदेश में शव नदी में उतराता दिखाई दिया। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामपुर पुलिस को दी। रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उनके पास नदी में उतरने का कोई साधन नहीं होने के कारण गदरपुर पुलिस को सूचना दी गई।
गदरपुर पुलिस ने एनडीआरएफ 15वीं बटालियन के मुख्यालय को इसकी सूचना दी। सूचना पर एनडीआरएफ के जवान ग्राम बेवक्त आ पहुंचे और बोर नदी से उसके शव को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश पांडेय ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।