Chitrakoot News: तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक क्विंटल गांजा बरामद, पुलिस और एसटीएफ ने की कार्रवाई

चित्रकूट में कोतवाली पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई।

Chitrakoot News: तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक क्विंटल गांजा बरामद, पुलिस और एसटीएफ ने की कार्रवाई

चित्रकूट में कोतवाली पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई। तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक क्विंटल गांजा बरामद किया।

चित्रकूट, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे डीसीएम में लदा एक क्विंटल 53 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों से कार,  तीन मोबाइल और 1050 रुपये भी मिले हैं। 

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सोमवार को बताया कि पुलिस को कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ ने भी एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नौ जुलाई को एसटीएफ लखनऊ व कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम ने बघौड़ा तिराहे के पास से गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये डीसीएम से ये गांजा ले जा रहे थे। डीसीएम से एक क्विंटल 53 किलो 500 ग्राम गांजा,  एक कार व तस्करी में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 1050 रुपये बरामद हुए।

एसपी ने बताया कि आरोपियों आरोपियों अक्षय पुत्र स्व. साधू प्रसाद निवासी अमानपुर, और  राजेंद्र चक्रधारी पुत्र ओमप्रकाश चक्रधारी निवासी ग्राम बटंग थाना अमलेश्वर (दुर्ग छत्तीसगढ़)  ने कुबूला कि वे छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करते हैं और चित्रकूट में विजय कुमार गुप्ता निवासी जगदीशगंज को देते हैं। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 76 लाख 75 हजार रुपये है।

गिरफ्तारी करने वाली एसटीएफ टीम में निरीक्षक जयप्रकाश राय, उप निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, रामकृष्ण यादव, मुख्य आरक्षी घनश्याम राय, दुर्गेशमणि त्रिपाठी, आरक्षी अवनीश कुमार और कमांडो राजकुमार यादव रहे। इसी प्रकार कोतवाली पुलिस की टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने की। इसमें निरीक्षक अपराध अजीत कुमार पांडेय, उप निरीक्षक पवन प्रधान, राकेश मौर्या और आरक्षी गोलू भार्गव, पियूष शरन, विनोद यादव, प्रवीण पांडेय और बहोरन सिंह शामिल रहे।