अयोध्या : पिलर में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, कालीन के डिजाइन वाली होगी फर्श

अयोध्या : पिलर में दिखेगी त्रेतायुग की झलक, कालीन के डिजाइन वाली होगी फर्श

अमृत विचार, अयोध्या । राम मंदिर में अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो गई है। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद रामलला को गर्भगृह में विराजमान कर दिया जाएगा, लेकिन इसके पहले मंदिर के भूतल में लगे 162 खंभों में चित्रों को उकेरा जाएगा, जिसमें त्रेतायुग की झलक दिखाई देगी। इन पिलरों को और भी आकर्षण युक्त बनाने के लिए लाइट का भी प्रयोग किया जाएगा। भूतल में फ्लोरिंग का कार्य अगले माह अगस्त से प्रारंभ कर दिया जाएगा। सफेद मार्बल पर कालीन जैसी डिजाइन बनाई जाएगी।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मंदिर के भूतल का 80% कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रथम चरण का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। रविवार को मंदिर निर्माण की इन्हीं सब गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए पत्रकारों को बुलाया गया था।

7778

बताया गया कि 162 खंभों पर राम मंदिर का भूतल तैयार किया गया है, जिसमें मंदिर के गर्भगृह कोली मंडप, गूढ़ मंडप, नृत्य मंडप, रंग मंडप व उत्तर और दक्षिण दिशा में कीर्तन मंडप के साथ गर्भगृह की परिक्रमा पथ को बनाया गया है। वहीं अष्टकोणीय बने गर्भगृह की भव्यता सफेद मकराना मार्बल से की गई है। जहां पर रामलला विराजमान होंगे और आने वाले श्रद्धालु 30 फीट की दूरी से दर्शन प्राप्त करेंगे। भूतल में बने मंडप को लेकर लगाए गए पीलर उनके गरिमा के अनुरूप होंगे।

आर्किटेक्ट इंजीनियर चंद्रशेखर सोनपुरा ने बताया कि इन खंभों पर कला कृतियां उकेरी जा रही हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के सहयोगी इंजीनियर गोपाल जी राव ने बताया कि खंभों पर उकेरी जा रही मूर्तियों के लिए केरल के कारीगरों को बुलाया गया है। वर्तमान में 40 कारीगर कर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही इनकी संख्या 150 होगी। जिससे इस कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।

89445

राम मंदिर के भूतल में फ्लोरिंग का कार्य अगले माह अगस्त से प्रारंभ कर दिया जाएगा। गर्भगृह मंदिर में सफेद मार्बल का उपयोग होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र कहते हैं कि फर्श बनाये जाने के दौरान उस पर कालीन जैसी डिजाइन बनाई जाएगी, जिसका कार्य भी उसके साथ ही प्रारम्भ कर दिया गया है।

ईको फ्रेंडली होगा लाइट एंड साउंड सिस्टम

राम मंदिर में लगने वाली लाइट और साउंड सिस्टम को ईको फ्रेंडली सिस्टम के तहत लगाया जा रहा है। सभी खंभों में 4 प्रकार की लाइट लगाई जाएगी, जो कि पत्थरों के बीच होगी। बाहर नहीं दिखाई देगी। इसी तरह साउंड सिस्टम भी पत्थरों के बीच में होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा बताते हैं कि मंदिर में लाइटिंग का कार्य भी बहुत ही भव्यता के साथ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : मंगतनडेरा मजरे बांसी के घरों में नहीं जले चूल्हे, एक साथ खोदे गए पांच बच्चों के कब्र

ताजा समाचार

Bareilly: जिलाध्यक्ष घर से हुए फरार, तौकीर रजा के बाद अब सपा नेता संभल जाने की जिद पर अड़े
Bareilly: नगर निगम की कार्रवाई से मची खलबली, होटल चड्ढा पैलेस कुर्क
बदायूं: कांस्टेबल साहब को रुपए नहीं दिए तो गिरेबान पकड़कर ले आया चौकी, फिर फाड़ ली अपनी वर्दी
रायबरेली:  तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंदा...आधा दर्जन वाहनों में मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा 
Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल के आज पुडुचेरी के निकट पहुंचने के आसार, लोगों को घरों में रहने की सलाह 
'अच्छे पड़ोसी बनें, नफरत और विभाजन की आग न भड़काएं', मणिपुर सरकार का मिजोरम के मुख्यमंत्री पर हमला