Bareilly: मुख्यमंत्री इस दिन शहर में करेंगे 130 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास 

Bareilly: मुख्यमंत्री इस दिन शहर में करेंगे 130 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास 

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को जिले में आ सकते हैं। इसके संकेत मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं और तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री करीब 900 करोड़ की 130 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

नवाबगंज तहसील क्षेत्र में अधकटा नजराना में श्रमिकों के बच्चों के लिए करीब 73 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण पूरा हो चुका है। नए सत्र से पढ़ाई शुरू हाे जाएगी। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होना है। वह 27 मार्च को आ सकते हैं। विद्यालय के साथ ही वे करीब 130 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसमें बल्लिया-शीशगढ़ मार्ग के लिए 52 करोड़, रामगंगा पर ओवरब्रिज बनाने, सिंचाई विभाग की चुरैली पद्धति से बनाई जाने वाली योजना, राजकीय महाविद्यालय रिछा समेत अन्य कार्य शामिल हैं। 

बीडीए की करीब डेढ़ सौ करोड़ की 16 परियोजनाओं और नगर निगम की 16 करोड़ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा रामपुर, शाहजहांपुर रोड, बदायूं और बीसलपुर रोड पर प्रवेश द्वार के अलावा ग्रेटर बरेली आवासीय याेजना के अलग-अलग सेक्टरों में विकसित हो रहीं सड़क, पानी की लाइन, पीलीभीत बाईपास से नकटिया नदी तक चौड़ीकरण समेत कई अन्य कार्याें की भी आधार शिला रखी जानी है। परियोजनाओं की शनिवार को पूरे दिन सूची तैयार होती रही।