लखनऊ : रोक के बाद भी खोदा बेसमेंट, निर्माण सील

लखनऊ : रोक के बाद भी खोदा बेसमेंट, निर्माण सील

अमृत विचार, लखनऊ । वजीरगंज की घटना का संज्ञान लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने गोमती नगर में हो रहे दुकान निर्माण की जांच की। जहां प्रतिबंध के बाद भी बेसमेंट की खोदाई मिलने पर भवन सील कर दिया।

उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को बारिश को देखते हुए सितंबर तक बेसमेंट की खोदाई व कार्यों पर रोक लगाई है। इसके लिए सभी जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को क्षेत्रों का निरीक्षण कर निर्माण व भवन की जांच के निर्देश दिए हैं। जिसकी तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। इस क्रम में शुक्रवार को गोमती नगर के विश्वास खंड टीम पहुंची। वहां शिवाजी मार्केट में प्राधिकरण द्वारा दुकानें निर्मित करके लोगों को आवंटित की थीं।

जहां अशोक कुमार राय, विनोद कुमार राय व अन्य द्वारा मार्केट की चार दुकानें तोड़कर बरामदे की जगह मिलाते हुए गलत तरह से व्यवसायिक निर्माण कराते पाया। निर्माण की जांच की तो बेसमेंट के लिए गड्ढे की खोदाई कर अपर ग्राउंड फ्लोर विकसित करते पाया। इस पर सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ निर्माणाधीन भवन सील कर दिया।

गौरतलब है कि बुधवार को वजीरगंज के गुईन रोड पर एक बेसमेंट की मानक से अधिक खोदाई करने पर सड़क धंसने के साथ दीवार गिर गई थी। इससे आसपास के कई मकान चपेट में आए थे और खतरे की आशंका पर तीन मकान खाली कराए गए थे। यहां बिल्डर द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे।

एलडीए ने संबंधित बिल्डर पर एफआईआर कराने के साथ बालू से भरी बोरियां लगाकर गड्डे व सड़क की मरम्मत कराई है। बुधवार रात से शुक्रवार शाम तक बराबर काम चला। इस दौरान आठ हजार बोरी लगाई गई। शुक्रवार को भी दिनभर मरम्मत का काम किया गया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मंदिर में चोरी व तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ताजा समाचार

कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत
कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा