गदरपुर: दुकान से हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश
एक अभियुक्त गिरफ्तार, 90200 रुपये की नगदी बरामद

गदरपुर अनाज मंडी बारदाना व्यापारी के यहां चोरी करने वाला पकड़ा गया अभियुक्त पुलिस टीम के साथ
गदरपुर, अमृत विचार। विगत दिनों अनाज मंडी स्थित बरादाना व्यापारी की दुकान से हुई एक लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी की निशानदेही पर 90200 रुपये की नगदी भी बरामद कर ली है।
यहां बता दें कि 29 जून की सायं के समय अनाज मंडी मे व्यापारी की दुकान के गल्ले से 1 लाख रुपये चोरी हो गई थी। सूचना पर थानाध्यक्ष मय टीम के मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी का अवलोकन किया तो चोर की पहचान राहुल विश्वास उर्फ फलान पुत्र अजीत विश्वास निवासी वार्ड नं-3 चन्दनगढ़ थाना दिनेशपुर यूएसनगर के रूप मे हुई।
पुलिस छानबीन में पता चला कि आरोपी राहुल विश्वास ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में भी चोरी की थी, जिस पर उसे दिनेशपुर पुलिस गिरफ्तार किया गया है। थाना दिनेशपुर पुलिस से संपर्क करने पर तथा विवेचक पूरण सिंह तोमर ने अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने गदरपुर, अनाज मंडी में चोरी की बात स्वीकार की।
इसी दिन दिनेशपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया। विवेचक पूरण सिह तोमर ने अभियुक्त राहुल विश्वास से चोरी का माल बरामद कराने को कोर्ट से पीसीआर रिमांड की अनुमति प्राप्त कर उसे रिमांड पर लेने के बाद उसके घर के पास काली माता मन्दिर प्रांगण में थैली में छुपाकर रखे गये 90,200 रुपये बरामद कर लिये। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
निर्माणाधीन होटल से लोहे के रिंग चोरी करते एक दबोचा
मोहल्ला कटोराताल, पद्मावती कालोनी निवासी दिलप्रीत सेठी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि केला मोड पर उसका होटल निर्माणाधीन है। गुरुवार को वह अपने चालक प्रदीप के साथ वहां पहुंचा तो एक युवक होटल से सीढ़ी स्टैंड और लोहे के दस रिंग चोरी कर ले जा रहा था। जिसे उन्होंने चालक की मदद से पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक मोहल्ला कटोराताल निवासी मोहसिन है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट के आदेश पर एनआई एक्ट का वारंटी गिरफ्तार
आईटीआई थाना पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एनआई एक्ट के मामलों में वांछित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
आईटीआई थाना पुलिस ने कोर्ट के द्वारा जारी वारंट के आधार पर धारा 138 एनआई एक्ट के मुकदमे में वारंटी नीरज कुमार निवासी ग्राम बरखेड़ा पाण्डेय थाना आईटीआई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया है।