बरेली: शोहदे ने युवती के फोटो एडिट कर वायरल करने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

तनावग्रस्त युवती कर चुकी है आत्महत्या का प्रयास

बरेली: शोहदे ने युवती के फोटो एडिट कर वायरल करने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार : छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पड़ोसी युवक ने युवती के फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। तनाव में आकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवती के पिता ने थाना किला में शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: महिला से अभद्रता में क्राइम इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट

किला क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके घर के सामने शमशेर का घर है। शमशेर के बेटे समीर ने अपनी बहन खुशनुमा और हिना के माध्यम से उनकी बेटी से प्रेम संबंध बना लिए। घर से बाहर जाते वक्त आरोपी बेटी का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करता है। शिकायत करने पर शमशेर, समीर, खुशनुमा और हिना ने जान से मारने की धमकी दी है।

साथ ही समीर ने बेटी के फोटो वायरल करने की धमकी दी। इससे उनकी बेटी अवसाद ग्रस्त हो गई और आत्महत्या का प्रयास किया। उन्होंने किसी तरह बेटी को बचा लिया। बताया कि आरोपी बेटी का रिश्ता भी नहीं तय होने दे रहे हैं। बदनाम करते हैं। शिकायत पर किला पुलिस ने शमशेर, समीर, खुशनुमा और हिना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी: किला के हुसैन बाग निवासी युवती ने पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला आजम उसके पीछे कई महीने से पड़ा है।

शिकायत करने पर आजम और नसीम हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और मारपीट करते हुए पीड़िता के भाइयों की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। शोर सुनने पर आसपास के लोग आ गए, तब आरोपी घर से धमकी देकर भाग गए। उसे डर है कि कहीं आरोपी जान से न मार दें। शिकायत पर पुलिस ने आजम व नसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सांड़ ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौत