बरेली: महिला से अभद्रता में क्राइम इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट

इज्जतनगर थाने में तैनात हैं इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर थाने में चारों पर हुई रिपोर्ट

बरेली: महिला से अभद्रता में क्राइम इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह और तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर घायल महिला से अभद्रता कर फोटो खींचने का आरोप है। वहीं, क्राइम इंस्पेक्टर ने खुद पर लगे आरोप को निराधार बताया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सांड़ ने बुजुर्ग पर किया हमला, मौत

इज्जतनगर निवासी महिला ने बताया कि वह पीड़ित महिलाओं की मदद करती है। आरोप है कि उन्होंने आईजी डाॅ. राकेश सिंह के यहां पेश होकर पीलीभीत की पीड़िता की मदद कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे नाराज पीलीभीत में तैनात सिपाही इमरान ने बाइक से चार लड़के उनके पीछे लगवा दिए। 29 अप्रैल को खजुरिया घाट पर लड़कों ने उन्हें घेर कर मारपीट की। लोहे की रॉड से हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गईं।

आरोप है कि वह थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंची। जहां पर पहले इलाज कराने और फिर रिपोर्ट लिखाने को कहा गया। अगले दिन उन्होंने इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र को तहरीर दी। उन्होंने तहरीर पुलिसकर्मियों से संबंधित होने के कारण अभद्रता की। आरोप है कि जबरन कमरे में ले जाकर चोट दिखाने को कहा।

महिला ने जब यह कहते हुए विरोध किया कि आप डॉक्टर नहीं है, लेकिन इंस्पेक्टर क्राइम ने एक न सुनी और अभद्रता कर फोटो खींचे। उनके साथ पहुंची महिलाओं को भी गालीगलौज कर भगा दिया। उन्होंने एसएसपी और सीओ के यहां पेश होकर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे तंग होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने इंस्पेक्ट क्राइम और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे थाने से विवेचना कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

ये भी पढ़ें - बरेली: बीडीओ साहब ये क्या..! पूनम के साथ खुद भी घिरे तो नाप दिया कविता को

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में