हल्द्वानी: नहर कवर होने से सड़क की ऊंचाई हुई घरों से 3 फुट ऊंची

घरों में घुस रहा बारिश का पानी

हल्द्वानी: नहर कवर होने से सड़क की ऊंचाई हुई घरों से 3 फुट ऊंची

लोगों में विभाग के खिलाफ नाराजगी पूर्व में जेसीबी से खुदाई के चलते घरों की दीवारों में आ गई हैं दरारें

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसबीआई से नवाबी रोड शिव मंदिर तक 712 मीटर नहर कवरिंग में अधिकांश काम पूरा हो गया है। लेकिन नहर कवर होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों के सामने एक नयी मुसीबत खड़ी हो गई है।

कवरिंग के बाद यहां रहने वाले लोगों के घरों से सड़क की ऊंचाई लगभग 3 फुट ऊपर हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरूआत से ही विभागीय अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी। विभाग के लापरवाह रवैये के कारण अब बारिश में लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। 

स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बताया कि शुरूआत से ही उन्होंने इस मुद्दे को उठाया और मामले को विभाग के संज्ञान में  लाया गया लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। अब बरसात शुरू होने पर लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।

इससे उनका घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। कई लोगों के घरों के आगे मलबा पड़ा हुआ है और घरों के दरवाजे भी रोड से लगभग तीन फुट नीचे हो गए हैं। अब एक तरफ विभाग कवरिंग कार्य जल्द पूरा करने में लगा है और दूसरी तरफ कवरिंग से लाभ मिलने के बजाय लोगों के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है।

स्थानीय लोगों का दर्द-

नहर कवर होने के बाद सड़क बहुत ऊंची हो चुकी है। जिससे घर में पानी घुस रहा है और आगे आने वाली बरसात में घरों के अंदर रहना मुश्किल होने वाला है।  सिंचाई विभाग को योजना में कार्य करने से पहले इस बारे में सोचना चाहिए था। हल्की सी बारिश में घर के आगे पानी भर गया है। विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने कहा विभाग ने नहर कवर कर दी है। सड़क ऊंची होना आम बात है इसमें विभाग कुछ नहीं कर सकता है। - हेम ध्यानी 

नहर कवर करने में मलबा और बड़े - बड़े पत्थर घरों के आगे पड़े हैं। शुरूआत से ही विभाग के जेई और बड़े अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। कवरिंग की शुरूआत से ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। । बीते दिनों हुई बारिश में घर में पानी घुस गया जिसे बाल्टी में भरकर बाहर निकाला। भारी बारिश होने पर घर के अंदर रहना मुश्किल हो जाएगा।  - ममता 
 
पूर्व में विभाग ने घर के आगे जेसीबी से खुदाई की जिस कारण घर की नींव हिल गई और दीवारों में दरार आ गई है। बड़े वाहनों के घर के पास से गुजरने पर घर हिलता है। विभाग के अधिकारियों को जेसीबी के स्थान पर मानवश्रम से कार्य कराने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।- किरन 

नहर कवरिंग में इस्तेमाल स्लैब का लोड टेस्ट नहीं किया गया है। नियमानुसार स्लैब डालने से पहले इनकी 15 दिन क्यूरिंग पानी में भीगोना होनी चाहिए लेकिन नहीं की गई। कम गुणवत्ता के स्लैब अब चटकने लग गए हैं और बड़े वाहन गुजरने पर स्लैब हिलती हैं और घरों में भी कंपन होता है। स्लैब का डिजाइन बनाने के लिए प्रयोग किया गया फर्मा लोहे का होना चाहिए था लेकिन प्लाई का इस्तेमाल किया गया। जिससे पानी लगने पर वह फूलते गया और स्लैब का डाइमेंशन खराब हुआ। - रवि जोशी, स्थानीय पार्षद, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष

यह भी पढ़ें: काशीपुर: अपना घर सोसाइटी में हुई लूट को संदिग्ध मान रही पुलिस